राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: बाघ ने किया इंसान का शिकार ! रणथम्भौर नेशनल पार्क में मिली लाश

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जंगलों में युवक की लाश मिली है, टाइगर के हमले में मौत की आशंका जताई गईहै।
11:58 AM Feb 23, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Ranthambore Tiger Reserve Rajasthan: राजस्थान के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में एक लाश मिली है। (Ranthambore Tiger Reserve Rajasthan) आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत टाइगर के हमले में हुई है। युवक पास के गांव का ही रहने वाला था और पिछले दो दिन से लापता था। इस बीच आज जंगल में उसकी क्षत विक्षत लाश मिली। लोगों का कहना है कि टाइगर ने ही युवक को शिकार बना लिया।

टाइगर के हमले से युवक की मौत !

सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जंगलों में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक को बाघ ने शिकार बना लिया। जंगल में चरवाहों को उसकी क्षत विक्षत लाश मिली। इसके बाद ग्रामीण शव को गांव लेकर आए और वन विभाग को भी घटना के बारे में जानकारी दी गई। इस घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं। मृतक श्यामपुरा गांव का रहने वाला लोहडक्या पुत्र गोविन्द मीना बताया जा रहा है।

दो दिन से लापता था युवक

रणथम्भौर के जंगलों से जिस युवक की लाश मिली है, उसकी शिनाख्त श्यामपुरा गांव के लोहडक्या के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि लोहडक्या 31 साल का था, वह घर से कचिदा माता के दर्शन करने की बात कहकर निकला था। मगर इसके बाद घर नहीं लौटा, पिछले दो दिनों से युवक लापता था। परिजन आसपास के इलाके में युवक की तलाश भी कर रहे थे। इस बीच आज सुबह चरवाहों को जंगल में उसकी लाश मिली।

वन विभाग ने साधी चुप्पी !

रणथम्भौर नेशनल पार्क के जंगल में युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि अभी इस मामले में वन विभाग की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, बताया जा रहा है कि वन विभाग पूरी घटना की जांच करवा रहा है। इधर, टाइगर के हमले से युवक की मौत की आशंका के बाद ग्रामीण भी डरे- सहमे दिख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि टाइगर की पर्याप्त मॉनीटरिंग होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में विपक्ष का धरना जारी...कांग्रेस की क्या है अगली रणनीति ?

यह भी पढ़ें: Kota: अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ भ्रमित कर रहे ! कोटा कंज्यूमर कोर्ट का नोटिस

Tags :
Rajasthan NewsRanthambore Tiger AttackRanthambore Tiger Reserve RajasthanRanthambore Tiger Reserve Sawai madhopurSawai Madhopur newsरणथम्भौर टाइगर रिजर्व राजस्थानरणथम्भौर में टाइगर का हमलाराजस्थान न्यूज़
Next Article