• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ranthambore: बाघिन ने बंद करवाए त्रिनेत्र गणेश मंदिर के कपाट ! आज श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे दर्शन

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की बाघिन की वजह से आज त्रिनेत्र गणेश मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद रहेंगे।
featured-img

Ranthambore Tiger Reserve: राजस्थान में एक बाघिन ने मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद करवा दिए। यह मामला सवाई माधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व का है। (Ranthambore Tiger Reserve) जहां विख्यात त्रिनेत्र गणेश मंदिर बना हुआ है, मगर इस मंदिर के रास्ते और आसपास के इलाके में एक बाघिन घूम रही है। जिसकी वजह से आज त्रिनेत्र गणेश मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है।

त्रिनेत्र मंदिर के कपाट आज भक्तों के लिए बंद ?

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की बाघिन T 84 एरोहेड और उसके शावक पिछले चार दिन से रणथंभौर दुर्ग के आसपास घूम रहे हैं। रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर और उसके आस पास के एरिया तक बाघिन शावकों के साथ चहलकदमी कर रही है। जिसकी वजह से वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले रास्ते को लोगों के लिए बंद कर दिया है। त्रिनेत्र गणेश मन्दिर ट्रस्ट ने भी आज श्रद्धालुओं के लिए त्रिनेत्र गणेश मंदिर को बंद रखने का फैसला लिया है।

भक्तों की सुरक्षा के लिहाज से लिया फैसला

त्रिनेत्र गणेश मंदिर के मुख्य महंत ब्रजकिशोर दाधीच, संजय दाधीच और वन विभाग ने संयुक्त फैसला लेते हुए आज रविवार को त्रिनेत्र गणेश मंदिर के साथ मंदिर मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए बंद किया है। त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम का कहना है कि रविवार को छुट्टी का दिन होने से हजारों पर्यटक यहां आते हैं। मगर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से आज मंदिर और मंदिर मार्ग को भक्तों के लिए बंद रखने का फैसला लेना पड़ा। क्योंकि बाघिन का मूवमेंट यहां लगातार बना हुआ है।

बाघिन पर नजर रख रहा वन विभाग

बाघिन एरोहेड अपने शावकों के साथ अभी भी इसी इलाके में घूम रही है। आज सुबह बाघिन रणथम्भौर दुर्ग और गणेश मंदिर के आसपास घूमती नजर आई। वन विभाग लगातार बाघिन पर नजर रख रहा है। एहतियात के तौर पर रणथम्भौर दुर्ग में वनकर्मियों की एक टीम भी तैनात की गई है, जो बाघिन और शावकों के मूवमेंट का पल-पल का अपडेट दे रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आज सर्दी से राहत...कल से मावठ ! किन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट ?

यह भी पढ़ें: SawaiMadhopur: कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना क्यों दे रहीं बौंली थाने के बाहर धरना ? पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो