रणथम्भौर में एक साल से 25 बाघ लापता...जांच बैठी तो 48 घंटे में 10 मिले! क्या खेल चल रहा है?
Ranthambore Tiger Reserve: (हेमेंद्र शर्मा) राजस्थान के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से 25 बाघों के लापता होने के मामले में राहत की खबर है। (Ranthambore Tiger Reserve) वन विभाग ने इनमें से 10 बाघों को ढूंढ लिया है, अब 15 टाइगर ही लापता हैं। मगर अब लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि जिन टाइगर को वन विभाग एक साल में भी नहीं ढूंढ पाया। वह HOF के आदेश के 48 घंटे में ही किस तरकीब से ढूंढ निकाले गए।
जांच बैठते ही ढूंढ लिए 10 लापता बाघ !
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से 25 टाइगर-टाइग्रेस के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। अब दावा किया जा रहा है कि इनमें से 10 टाइगर-टाइग्रेस को ढूंढ लिया गया है। इन लापता बाघों की तस्वीर जंगल में लगे CCTV में कैद हुई हैं। हालांकि अभी वन विभाग के अधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। रणथंभौर के DFO रामानंद भाकर ने भी ऑन कैमरा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मगर सूत्रों के मुताबिक बाघ T-66, T-93, T-94, T-121, T-122, T-137, T-2306, T-2311, T-2405, T-2407 का पता लगा लिया गया है।
एक साल से ज्यादा समय से थे लापता
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से यह बाघ करीब एक साल से ज्यादा समय से लापता बताए जा रहे थे। वन विभाग की टीम ने बाघों की लगातार तलाश भी कर रहीं थीं। मगर इन बाघों का पता नहीं लग पाया। इसके बाद यह मामला उच्च स्तर तक भी पहुंचा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक की ओर से भी लापता टाइगर्स को ढूंढने के निर्देश दिए गए। मगर बाघों की तलाश पूरी नहीं हो सकी और 25 बाघ लापता की श्रेणी में ही बने रहे।
अब 48 घंटों में 10 को कैसे ढूंढ निकाला ?
रणथम्भौर से टाइगर के मिसिंग होने पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने 22 अक्टूबर 2024 को रणथंभौर बाघ परियोजना निदेशक को पत्र लिखा। जिसमें रणथम्भौर से लम्बे समय से लापता 25 बाघों की ट्रेकिंग करा सबूत भेजने को कहा। मगर एक भी लापता बाघ नहीं मिला।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक उपाध्याय ने कार्रवाई नहीं होने पर दो दिन पहले तीन सदस्यों की जांच कमेटी बना दी। तो 48 घंटों में ही अफसरों ने 10 बाघ ढूंढ लिए। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक साल से अफसर इन बाघों को क्यों नहीं ढूंढ पाए? अब विभाग के पास ऐसी कौनसी जादू की छड़ी आ गई, जिससे 48 घंटे में ही 10 लापता टाइगर ढूंढ लिए गए।
यह भी पढ़ें: Ranthambore: रणथम्भौर में दहशत वाला रोमांच ! शावक ने खेल-खेल में पंजा मारा हलक में आई पर्यटकों की जान
यह भी पढ़ें: Ranthambhore: टाइगर लापता है ! रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से 25 बाघ मिसिंग, मॉनिटरिंग रिपोर्ट में खुलासा