राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ranthambore Tiger Attack: सवाई माधोपुर के रणथंबोर नेशनल पार्क से सटे गांव में पहुंचा बाघ, दो भाइयों को किया भाई गंभीर रूप से घायल

Ranthambore Tiger Attack:हेमेंद्र शर्मा। सवाई माधोपुर जिले के रणथंबोर नेशनल पार्क से सटे गोपालपुरा गांव के नजदीक आज अचानक से एक टाइगर ने हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि मुकेश...
03:23 PM Aug 30, 2024 IST | Ritu Shaw

Ranthambore Tiger Attack:हेमेंद्र शर्मा। सवाई माधोपुर जिले के रणथंबोर नेशनल पार्क से सटे गोपालपुरा गांव के नजदीक आज अचानक से एक टाइगर ने हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि मुकेश योगी तथा नरेंद्र योगी जोकि रिश्ते में सगे भाई हैं, गोपालपुरा गांव के पास रणथंभौर नेशनल पार्क की सीमा पर बने एनीकट के समीप भैंस चरा रहे थे। तभी अचानक से झाड़ियां की ओट में छिपे हुए एक टाइगर ने मुकेश योगी पर हमला कर दिया। अपने भाई को बचाने के लिए नरेंद्र योगी जब टाइगर के निकट पहुंचा तो टाइगर ने नरेंद्र योगी पर भी हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण

आवाज सुनकर जब आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब टाइगर उन्हें छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। गंभीर चोटें आनें के बाद दोनों घायलों को सम्मानित चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है । जहां उनका उपचार चल रहा है । दोनों घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वन्यजीव का हमला बताया जा रहा है। हालांकि कौन से वन्य जीव ने हमला किया है वन विभाग इसकी अभी तक पुष्टि नहीं कर रहा है। लेकिन घायलों के मुताबिक हमला टाईगर ने किया है । फिलहाल दोनों भाइयों का उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें: Bharatpur News: लापरवाही की पराकाष्ठा! अपनी मौत का प्रमाण पत्र लेकर नगर निगम पहुंची महिला, जानें क्या है पूरा मामला

Tags :
Ranthambore Tiger AttackSawai Madhopur Ranthambore National Parkरणथंभौर नेशनल पार्करणथंभौर नेशनल पार्क से सटे गांव में बाघ ने भाइयों पर किया हमलाराजस्थान न्यूज़सवाई माधोपुर
Next Article