राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rakshabandhan Special Train: राखी के पहले बहनों को रेलवे से मिला स्पेशल ट्रेन का गिफ्ट, जानें इनके रूट्स

Rakshabandhan Special Train: राखी के पहले बहनों को रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का गिफ्ट सरप्राइज के रूप में दिया। बहनें यह उम्मीद तो कर रही थी कि रेलवे राखी के दिन अतिरिक्त ट्रेन चला दें, लेकिन यह पता नहीं था...
06:28 PM Aug 08, 2024 IST | Ritu Shaw
Rakshabandhan Special Train

Rakshabandhan Special Train: राखी के पहले बहनों को रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का गिफ्ट सरप्राइज के रूप में दिया। बहनें यह उम्मीद तो कर रही थी कि रेलवे राखी के दिन अतिरिक्त ट्रेन चला दें, लेकिन यह पता नहीं था कि रेलवे ने उन्हें राहत देने के लिए कोई बड़ा फैसला करेगी। रक्षाबंधन पर रेल प्रशासन अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 04411/04412 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर-हजरत निजामुद्दीन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगी। जिससे यात्रियों को सीजन में भीड़ से राहत मिल सके। इस स्पेशल गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा रेल मंडल के भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी और शामगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी।

रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04412, हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रात 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04411, इंदौर से 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी।

गाड़ी का ठहराव स्टेशन

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में हजरत निजामुद्दीन-इंदौर के बीच मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, शामगढ़, नागदा और उज्जैन स्टेशनों पर ठहरेगी। इस संबंध में कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है। इस ट्रेन के बारे में संबंधित स्टेशनों को निर्देशित कर दिया है। ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 और ऑनलाइन यात्री से ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में अब 6 सीटों के उपचुनाव में भिड़ेंगे BJP-कांग्रेस, क्या है समीकरण और किसका पलड़ा है भारी? 

Tags :
Kota to hazrat nizamuddin trainrajasthan railway newsrajasthan railway on rakshabandhanrakhi special trainRakshabandhan SpecialRakshabandhan Special Train
Next Article