• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Raksha Bandhan 2024: राजस्थान में रक्षाबंधन का उल्लास! प्रदेश की जेलों में भाइयों के खिले चेहरे...राखी बांधने पहुंची बहनें

Raksha Bandhan 2024: धौलपुर/ अजमेर/ जयपुर/ जोधपुर/ भीलवाड़ा/ अलवर/ भरतपुर/ बूंदी। रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में खुशी और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।  इस बार शुभ मुहूर्त दोपहर 1.30 बजे बाद था, लिहाजा सुबह से भाइयों को राखी...
featured-img

Raksha Bandhan 2024: धौलपुर/ अजमेर/ जयपुर/ जोधपुर/ भीलवाड़ा/ अलवर/ भरतपुर/ बूंदी। रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में खुशी और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।  इस बार शुभ मुहूर्त दोपहर 1.30 बजे बाद था, लिहाजा सुबह से भाइयों को राखी बंधवाने के लिए इंतजार भी करना पड़ा। शुभ मुहूर्त होते ही बहनों ने भाई की कलाई पर प्यार का रक्षासूत्र बांधकर मुंह मीठा कराया, तो भाइयों ने बहनों को उपहार के साथ रक्षा का वचन देकर त्योहार मनाया। रक्षाबंधन के त्योहार का उल्लास प्रदेश की जेलों में भी देखने को मिला।

धौलपुर कारागृह में रक्षाबंधन का उल्लास

रक्षाबंधन पर धौलपुर जिला कारागार में बंद कैदियों की कलाई पर भी राखी सजी। बहनों ने जेल में बंद भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर उनसे अपराध का रास्ता छोड़ने का वचन लिया। कार्यवाहक जेल अधीक्षक पूरन चंद शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे से ही जेल में बहनों की कतार लगी रही, जिससे जेल में भी त्योहार का उल्लास नजर आया। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे।

अजमेर जेल में राखी उत्सव

अजमेर केंद्रीय कारागृह में आज भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया। जेल अधीक्षक सअनंतेश्वर ने बताया कि- सुबह से ही बहनों की भीड़ रही। रक्षाबंधन के चलते सभी बहनों को भाइयों से मुलाकात और उन्हें रक्षासूत्र बांधने का समय दिया गया।

जयपुर के SMS हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने बांधे रक्षासूत्र

जयपुर में भी राखी का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि- रक्षाबंधन पर जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए कई बहनें पहुंचीं। इन सभी के लिए पेयजल, बैठने की व्यवस्था की गई। सभी भाई-बहनों ने पूरे उल्लास से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। सवाई मानसिंह असपताल में डॉक्टर्स ने OPD में मरीज और उनके परिजनों को रक्षासूत्र बांधे और कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने की कामना की।

जोधपुर सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन का उल्लास

जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की कलाई पर भी आज रक्षासूत्र नजर आए। बहनों ने शुभ मुहूर्त में जेल पहुंचकर वहां सजा भुगत रहे भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर अपराध का रास्ता छोड़ने का वचन लिया। इस दौरान कुछ बहन-भाई भावुक भी हो गए। जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने बताया कि जेल में सुबह से ही बड़ी संख्या में बहनें कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंची।(Raksha Bandhan 2024)

भीलवाड़ा में डॉक्टर बहनों ने सांसद भाई को बांधी राखी

भीलवाड़ा में रक्षाबंधन के पर्व पर महिला चिकित्सक रक्षासूत्र लेकर सांसद के घर पहुंचीं। डॉक्टर्स ने सांसद को रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का वचन लिया। इस दौरान डॉक्टर वैदेही ने कहा कि कोलकाता की घटना से सभी डॉक्टर्स में डर का माहौल है। इसलिए सांसद को रक्षासूत्र बांधकर डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने की मांग की है। सांसद ने भी डॉक्टर बहनों को उनकी मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाने और डॉक्टर्स की सुरक्षा का वचन दिया।

अलवर जेल में रक्षाबंधन, भावुक हुए भाई-बहन

अलवर केंद्रीय कारागार में भी रक्षाबंधन मनाया गया। कार्यवाहक जेलर रविंद्र कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन पर महिलाओं ने केन्द्रीय कारागार में बंद अपने भाइयों को राखी बांधी। इस दौरान सुरक्षा और जांच के कड़े इंतजाम रहे। यहां जेल में बंद भाइयों को राखी बांधकर बहनें खुश दिखाई दीं, मगर सलाखों के पीछे भाइयों की आंखें नम नजर आईं।(Raksha Bandhan 2024)

भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन

भरतपुर सेवर सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्ष-उल्लास से मनाया गया। बहनों ने जेल में बंद भाइयों को रक्षा सूत्र बांधे। भाइयों से अपराध नहीं करने का वचन लिया। जेल अधीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर सभी बहनों की इच्छा रहती है कि वह अपने बंदी भाइयों को राखी बांध सकें, इसके लिए एक विशेष मुलाकात की व्यवस्था की गई। आज जेल में सिर्फ बहनों को ही प्रवेश दिया गया। अन्य लोगों को मुलाकात का समय नहीं दिया गया।

बूंदी में रक्षाबंधन पर कैदियों को स्पेशल डाइट

बूंदी। रक्षाबंधन पर बूंदी जिला कारागृह में भी बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे। जेल प्रभारी प्रह्लाद ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए। जेल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के दौरान कुछ भावुक नजारे भी दिखाई दिए। कई बहनें सलाखों के पीछे कैद भाई को देखकर भावुक हो गईं। बहनों ने भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर फिर कभी अपराध ना करने का वचन लिया। रक्षाबंधन पर बूंदी जिला जेल में कैदियों के लिए स्पेशल डाइट का तोहफा भी मिला।

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2024: भाई के चले जाने पर भी कायम है बहनों का अटूट रिश्ता, 10 साल से प्रतिमा को बांधती है राखियां

यह भी पढ़ें : उदयपुर में तनाव के बाद सामान्य होने लगे हालात, मार्केट में रही रौनक, नेटबंदी अभी बरकरार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो