• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajyapal Haribhau Bagde Barmer Visit: राज्यपाल अपने पहले दौरे पर पहुंचे बाड़मेर, स्कूली बच्चों को दी खूब पढ़ने की सलाह

Rajyapal Haribhau Bagde Barmer Visit: जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े आज सुबह बाड़मेर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने बाड़मेर से सटी भारत पाक सीमा पर स्थित गांवों में रहने वाले ग्रामीणों से बात की और सीमा क्षेत्र...
featured-img

Rajyapal Haribhau Bagde Barmer Visit: जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े आज सुबह बाड़मेर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने बाड़मेर से सटी भारत पाक सीमा पर स्थित गांवों में रहने वाले ग्रामीणों से बात की और सीमा क्षेत्र का दौरा किया। जिले में अपने दौरे के दौरान राज्यपाल ने एक सरकारी स्कूल विजिट (Rajyapal Haribhau Bagde Barmer Visit) करते हुए छात्रों से बात की। उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे।

सुबह 6 बजे पहुंच गए थे बाड़मेर

राज्यपाल मालाणी एक्सप्रेस से सुबह 6 बजे बाड़मेर पहुंच गए थे जहां जिला कलेक्टर निशांत जैन एवं एसपी नरेन्द्र सिंह मीणा ने उनकी आवभगत की। स्टेशन से वह सुबह 6.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचे और वहां से करीब 8.30 बजे वह कार से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास मुनाबाब पहुंचे।

भारत-पाक सीमा पर जाने से पूर्व वह रास्ते में तामलोर गांव पहुंचे। यहां मौजूद तालाब को उन्होंने देखा और पैदल ही गांव की बस्ती में चले। उनके साथ सरकारी अधिकारी, सुरक्षा बल, गांव के सरपंच तथा अन्य लोग मौजूद थे।

गांव में लोगों से सरकारी स्कीम्स के बारे में पूछताछ की

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गांव में मौजूद लोगों से सरकारी स्कीम्स के बारे में पूछा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी गुड्डी कंवर और उनके पति गोविंद सिंह से मिलकर बात की। उनके घर पर राज्यपाल लगभग 15 मिनट रुके। इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला गैस योजना, जल जीवन मिशन और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में बात भी की।

गुड्डी कंवर के घर से चल कर राज्यपाल पैदल ही सार्वजनिक सभा भवन पहुंचे औऱ वहां मौजूद ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई की। उनके स्वागत में गीत गाने वाले मांगणियार कलाकारों को भी उन्होंने 500 रुपए का इनाम दिया।

सरकारी स्कूल के बच्चों से पूछे कंप्यूटर से जुड़े सवाल

जनसुनवाई के बाद गवर्नर तामलोर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पहुंचे जहां उपस्थित बच्चों और स्टाफ से भी उन्होंने बात की। स्कूल की कम्प्यूटर लैब में पढ़ रहे बच्चों से उन्होंने कुछ प्रश्न भी पूछे। दसवीं कक्षा में फेल बच्चों के स्कूल नहीं आने पर उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों के अभिभावकों से मिल कर उन्हें पढ़ाई के लिए स्कूल आने का आग्रह किया। साथ ही जिला कलेक्टर निशांत जैन को भी इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

स्कूल के दौरे के बाद राज्यपाल करीब 12 बजे अपने काफिले के साथ मुनाबाव बॉर्डर पहुंचे। यहां सीमा क्षेत्रों पर मौजूद इलाकों का दौरा करने के बाद वह BSF अधिकारियों के साथ बात करेंगे। लंच के बाद राज्यपाल रात्रि ट्रेन से ही जयपुर के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Rajyasabha Election: राज्यसभा में किसको सेट करेगी BJP? राजेंद्र राठौड़ की रूकी गाड़ी फिर चलेगी या ज्योति पर होगी मेहरबानी!

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को लेकर पीएम मोदी का ट्वीट, लिखा- आप चैंपियंस की चैंपियन हो

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो