Rajasthan Weather Update पश्चिमी राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी, 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश
Rajasthan Weather Update Jodhpur जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। सड़कों से लेकर लोगों के घर-मकान तक सब हीटर की तरह तप रहे हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने आठवीं तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
पश्चिमी राजस्थान में लू का असर
वैसे तो पूरे देश में गर्मी का सितम चरम पर है, लेकिन पश्चिम राजस्थान में गर्मी अब सारे रिकॉर्ड तोड़ने पर आतुर है। राज्य के पश्चिमी हिस्से में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है तो कुछ हिस्सों जैसे बाड़मेर में तापमान 46 डिग्री के भी पार पहुंच गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोप के चलते इस बार गर्मी 10 दिन बाद शुरू हुई है लेकिन गर्मी ने अब अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। हीट वेव के चलते लोगों का घरों से निकला मुश्किल हो गया है। प्रचंड गर्मी के कारण मनुष्य से लेकर मवेशियों, पशु-पक्षियों तक की हालत खराब हो रही है।
8वीं तक की कक्षाओं को बंद करने का निर्देश
उधर राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण एहतियात के तौर पर सरकार ने आठवीं तक की कक्षाओं को बंद करने का निर्देश दिया है। कहना नहीं होगा कि गर्मी का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर ही देखने को मिल रहा है। सरकार के आदेश के अनुसार स्कूलों के बाकी कर्मचारी काम पर आएंगे लेकिन बच्चों की छुट्टी रहेगी।
सड़कों पर पानी का छिड़काव
पूरे राजस्थान में प्रचंड गर्मी के कारण सड़कें तप रही है। ऐसे में जोधपुर नगर निगम की तरफ से एंटी स्मोक गन का प्रयोग कर शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। पानी के छिड़काव से लोगों को थोड़ी राहत जरूर हो रही है लेकिन गर्मी इतनी प्रचंड है कि पानी का छिड़काव भी कोई खास असर नहीं देखा जा रहा है।
गर्मी से बचने के उपाए
राजस्थान के अधिकांश हिस्से में सुबह आठ बजे के बाद ही तपती दोपहरी सी स्थिति बन जा रही है। लोग मुंह बांधकर घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। लोगों ने घरों से निकलना लगभग बंद कर दिया है । उधर बाजार में एसी,कूलर, पंखों की बिक्री बढ़ गई है।
अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग का अनुमान है राजस्थान के पश्चिमी हिस्से के साथ पूरे राज्य में अगले दो दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। तेज पछुआ हवाओं के कारण झुलसा देने वाली गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है।
10 मई के बाद मिल सकती है राहत
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके कारण राज्य के कुछ भागों में 10 मई के बाद तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 11 और 13 मई को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। राज्य में कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Road Accident in Ajmer : अहमदाबाद से कानपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 9 की हालत गंभीर
.