राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 'दौसा में री-काउंटिंग तो सलूम्बर में क्यों नहीं ?' BAP सांसद राजकुमार रोत ने लगाए गड़बड़ी के आरोप

BAP सांसद राजकुमार रोत ने सलूम्बर में मतगणना में गड़बड़ी के आरोप लगाए, री काउंटिंग नहीं कराने पर आपत्ति जताई।
05:47 PM Nov 24, 2024 IST | Rajasthan First

Rajkumar Rot On By Election: राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के नतीजे आने के बाद सलूम्बर में मतगणना में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। (Rajkumar Rot On By Election) भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने इस मामले में आरोप लगाए हैं। सांसद का कहना है कि BAP की ओर से सलूम्बर में री-काउंटिंग की अपील की गई थी। मगर रिटर्निंग अधिकारी ने इसे नहीं माना। सांसद का आरोप है- अगर दौसा में री-काउंटिंग हो सकती है, तो सलूम्बर में क्यों नहीं करवाई गई?

सलूम्बर में क्यों नहीं करवाई री-काउंटिंग?

भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने हाल ही आए सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। हालांकि इसके साथ ही सांसद राजकुमार रोत ने यह भी कहा कि हम निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े नहीं कर रहे। मगर यहां गड़बड़ हुई, यह बात साफ जाहिर है। सांसद राजकुमार रोत का कहना है कि दौसा में जीत का अंतर 2000 वोटों का था, मगर यहां री-काउंटिंग करवाई गई। जबकि सलूम्बर में जीत का अंतर 1000 वोटों से भी कम था, लेकिन BAP की ओर से मांग के बावजूद री-काउंटिंग नहीं करवाई गई।

मतगणना के आखिरी राउंड में गड़बड़ !

BAP सांसद राजकुमार रोत का कहना है कि हमारे प्रत्याशी का कहना है कि मतणना केंद्र पर आखिरी दो राउंड में आंकड़ों में गड़बड़ की गई। निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी डेटा अपडेशन में यह गड़बड़ नजर आई। इसके अलावा आखिरी राउंड में मतगणना में देरी की गई तो मतगणना केंद्र में भाजपा के काफी समर्थक भी घुस आए। इन सभी वजहों से BAP प्रत्याशी ने री-काउंटिंग की मांग की। मगर रिटर्निंग अधिकारी ने री-काउंटिंग कराने के बजाय भाजपा प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: वसुंधरा ने दी बधाई! साथ ही किया तीखा तंज- 'पीठ में छुरा घोंपने वाले होते हैं माहिर!

यह भी पढ़ें:Rajasthan: कांग्रेस को इस सीट पर बड़ा झटका! जमानत हुई जब्त! इसके पीछे क्या है असली वजह?"

Tags :
Banswara MP Rajkumar rotrajasthan by election 2024Rajasthan NewsRajkumar Rot On By ElectionSalumber By Electionबांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोतराजकुमार रोत का बड़ा बयानराजस्थान न्यूज़राजस्थान विधानसभा उप चुनावसलूम्बर विधानसभा उप चुनाव
Next Article