• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: 'राजकुमार की मौत से मारवाड़ी भयभीत...' गुजरात में छात्र की मौत पर सदन में क्या बोले विधायक?

गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के छात्र की मौत का मामला विधानसभा में उठा,कांग्रेस विधायक ने CBI जांच की मांग की।
featured-img

Rajkumar Death Case Rajasthan: गुजरात के गोंडल में राजस्थान के छात्र की संदिग्ध मौत का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। (Rajkumar Death Case Rajasthan) सड़क से सदन तक इस मामले की गूंज सुनाई दे रही है। अब किशनगढ़ से कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने गोंडल में भीलवाड़ा के छात्र राजकुमार की मौत की CBI जांच की मांग की है, उन्होंने विधानसभा सदन में यह मुद्दा उठाया।

राजकुमार की मौत पर सदन में सवाल

गुजरात के गोंडल में राजस्थान के भीलवाड़ा के छात्र राजकुमार जाट की कुछ दिनों पहले संदिग्ध मौत हो गई। आज यह मामला राजस्थान विधानसभा में भी उठा। किशनगढ़ से कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने राजकुमार जाट की गोंडल में संदिग्ध मौत की CBI जांच करवाने की मांग की। विधायक ने कहा कि भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के राजकुमार गुजरात में UPSC की तैयारी कर रहे थे, जहां उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना से गुजरात में रहने वाला पूरा मारवाडी समाज आक्रोशित और भयभीत है।

विधायक ने की CBI जांच की मांग

विधायक का कहना है कि परिजन इस मामले में आरोप लगा रहे हैं कि मौत होने से पहले राजकुमार से मारपीट की गई, उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं। इस वारदात में गोंडल के पूर्व विधायक का परिजन भी शामिल बताया जा रहा है। जिसके चलते मृतक के परिजन इस मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं। भीलवाड़ा में लोग धरना दे रहे हैं, राजस्थान सरकार ने भी गुजरात सरकार से बात की है। मगर इसके बावजूद CBI जांच की मांग नहीं मानी जा रही।

मारवाडी समाज की सुरक्षा की मांग

कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने कहा कि मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान मिले। इसके बावजूद इसे एक्सीडेंटल केस बताने की कोशिश की जा रही है। हैरानी की बात ये है कि घटना को 17-18 दिन होने के बाद भी फिर से मामला दर्ज नहीं हुआ। यह मारवाड़ी समाज के लिए ठीक नहीं। विधायक ने विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से यह मुद्दा उठाया और राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत की CBI जांच करवाने की मांग की। इसके साथ ही गुजरात सहित अन्य राज्यों में मारवाडी समाज की सुरक्षा की मांग भी की।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'हमारी विफलता गिनाने का वक्त नहीं, अब तो सरकार...' क्या बोले पूर्व CM अशोक गहलोत?

यह भी पढ़ें: शादी बनी काल! पत्नी के जुल्म से टूटे लोको पायलट ने लिखा...'अब नहीं सह सकता' और खत्म कर ली जिंदगी!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो