"मेरे बेटे की हत्या हुई..." सहाड़ा के युवक की गुजरात में मौत पर कोहराम! परिवार ने की दोबारा पोस्टमार्टम की मांग
Rajkot Youth Death News: गुजरात में रहने वाले सहाड़ा के एक युवक का शव राजकोट जिले में संदिग्ध हालत में मिलने के बाद राजस्थान से लेकर गुजरात तक कोहराम मचा हुआ है. 8 दिन पहले 3 मार्च को लापता हुए 24 साल के यूपीएससी की तैयारी कर रहे राजकुमार चौधरी का शव 9 मार्च को संदिग्ध हालत में मिला. इस मामले में मृतक के पिता ने गुजरात की महिला विधायक और पूर्व विधायक (पिता) के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मामले को सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में उठाने व सीबीआई जांच की बात कही है.
दरअसल सोनियाणा के जबरकिया का रहने वाला रतनलाल जाट करीब 30 साल से अपने परिवार के साथ गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में रहता था जहां पिता का आरोप है कि बीते 2 मार्च को गोंडल के पूर्व विधायक जयदेव भाई जडेजा और वर्तमान विधायक गीता बा जडेजा के बंगले पर उसके बेटे के साथ मारपीट हुई और इसके बाद से वह लापता था. वहीं हाल में 9 मार्च को गोंडल से करीब 60 किलोमीटर दूर एक सड़क हादसे में शव मिला जिसकी पहचान राजकुमार के रूप में की गई.
परिजनों ने रखी CBI जांच की मांग
वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब गंगापुर एसडीएम कार्यालय पर मंगलवार को मृतक के परिजन पहुंचे और स्थानीय प्रशासन के सामने कई मांग रखी है. मृतक के परिजनों ने गंगापुर एसडीएम को ज्ञापन दिया है जिसमें सीबीआई जांच सहित जीरो एफआईआर जैसी मांग रखी है.
परिजनों का कहना है कि मृतक दोबारा पोस्टमार्टम करवाया जाए क्योंकि पहले हड़बड़ाहट में किया गया था. वहीं परिजनों ने मांग की है कि मामले में हत्या का अंदेशा है ऐसे में जीरो एफआईआर उसी तर्ज पर दर्ज की जाए और राजस्थान सरकार गुजरात पुलिस और सरकार से न्याय का भरोसा दिलवाए. वहीं परिवार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से करने की भी मांग की है.
क्या और कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
मृतक राजकुमार के पिता रतनलाल ने बताया कि उसका बेटा राजकुमार चौधरी 2 मार्च की शाम मंदिर गया था और रात 10:30 बजे तक नहीं लौटने पर पिता मंदिर पहुंचे और बेटे की बाइक के पास बैठ गए और कुछ देर बाद बेटा वहां आया तो दोनों घर के लिए निकले.
पिता के मुताबिक रास्ते में गोंडल के पूर्व विधायक जयदेव भाई जडेजा और वर्तमान विधायक गीता बा जडेजा का बंगला था और इसी दौरान राजकुमार तेज गाड़ी चला रहा था तो अचानक ब्रेकर आने से उसने गाड़ी रोकी तभी पीछे से 8-10 लोगों ने राजकुमार को बुलवाया और उसे बंगले के अंदर ले गए.
पिता ने बताया कि वह भी अंदर गया तो देखा कि वहां 15-20 लोग राजकुमार से बात कर रहे थे और फिर अचानक बेटे को पीटना शुरू कर दिया. पिता का आरोप है कि इसमें विधायक जडेजा का बेटा भी शामिल था और इसके बाद पिता-पुत्र बाइक से घर आ गए. पिता ने कहा कि मैंने काफी देर तक गुहार लगाई कि मत मारो लेकिन किसी ने नहीं सुनी.
"इसके बाद राजकुमार हो गया लापता"
वहीं घर आकर पास में ही किराए के कमरे में वह पढ़ाई करने चला गया और अगली सुबह पिता उससे मिलने पहुंचा तो वह वहां नहीं था. इसके बाद पिता ने थाने में विधायक बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहा लेकिन पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की.
इससे परेशान होकर पिता 5 मार्च को राजकोट एसपी ऑफिस पहुंचे जहां अहमदाबाद में पुलिस के बड़े अधिकारियों से शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इनमें राजकुमार गोंडल से 65 किलोमीटर दूर तक सीसीटीवी में नजर आया जिसके बाद उसका शव बरामद किया गया.
अब जांच की उठी मांग
वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री डॉ. रतनलाल जाट ने कहा है कि घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और मैंने गुजरात पुलिस से मांग की है कि प्रवासियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया ने कहा है कि मैं विधानसभा में प्रवासियों की सुरक्षा की बात करूंगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
-(भीलवाड़ा से प्रेम कुमार गढ़वाल का इनपुट)
.