• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajkot Game Zone Tragedy हादसे की जांच कर रही SIT टीम ने कहा हम बच्चों को न्याय दिला कर ही रहेंगे

Rajkot Game Zone Tragedy राजकोट। गुजरात के गेम जोन हादसे में भीषण आग लग जाने के कारण 33 लोगों की मौत हो गई। इसमें 12 बच्चे शामिल हैं। हादसे की जांच करने के लिए गठित एसआईटी टीम ने कहा है...
featured-img

Rajkot Game Zone Tragedy राजकोट। गुजरात के गेम जोन हादसे में भीषण आग लग जाने के कारण 33 लोगों की मौत हो गई। इसमें 12 बच्चे शामिल हैं। हादसे की जांच करने के लिए गठित एसआईटी टीम ने कहा है कि ‘‘ हम बच्चों को न्याय दिलाकर ही मानेंगे। उधर प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएम भूपेन्द्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए मुआवजे की बात कही है।

जांच के लिए गठित SIT का दावा

गुजरात के राजकोट हादसे की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया हैपांच सदस्यीय एसआईटी टीम का नेतृत्व सीआईडी क्राइम के पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी कर रहे हैं। हादसे की जांच शुरू करने से पहले राजकोट में पत्रकारों से बात करते हुए सुभाष त्रिवेदी ने कहा कि “इस हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एफ़एसएल के निदेशक और फायर ब्रिगेड के अधिकारी इसमें शामिल हैं। ” सुभाष त्रिवेदी ने कहा कि “किस विभाग में क्या-क्या किया गया है, इसकी जांच जी जाएगी। हादसे का कौन ज़िम्मेदार है, क्या गलतियां हुई हैं, भविष्य में ऐसी स्थिति ना बने, उसके लिए क्या करना चाहिए, इस सबके लिए हम पूरी छानबीन करेंगे।हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से, इस हादसे में मारे गए बच्चों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

प्रधानमंत्री ने क्या कहा

राजकोट हादसे में 33 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में शोक और दुख का माहौल है। हर तरफ से लोग घटना पर दुख जता रहे हैं तो मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजकोट में हुए हादसे पर दुख जताया औऱ कहा कि इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री से हमने बात की है।

यह भी पढ़ें : Rajkot Game Zone Tragedy: गेम जोन में लगी आग को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, पहले हुए हादसों से क्यों नहीं लिया सबक?

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल दी लोगों को सांत्वना

राजकोट हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने नगर निगम और जिला प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जताया दुख

राजकोट हादसे में बच्चों की मौत पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि  ''अभी मैं पंजाब में हूं, मुझे राजकोट से खबर मिली है कि कालावाड रोड गेम ज़ोन में आग लगने से एक दुखद हादसा हुआ है। छोटे बच्चों और कुछ माता-पिता और कर्मचारियों की दुखद मौत की खबरें आई हैं।इससे बहुत दुख हुआ है।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टीजनों से मदद की अपील की

गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "मैं पार्टी के सभी विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे राजकोट में सबसे दुखद आग की घटना में अस्पताल और आपदा स्थल पर राहत कार्य में शामिल हों और जो भी संभव हो मदद करें।"

यह भी पढ़ें : Rajkot TRP Mall Game Zone Fire : सिर्फ एक चिंगारी और लाइफ का गेम ओवर ! गेम जोन मालिक सहित 10 लोग हिरासत में, कारणों की जांच जारी

यह भी पढ़ें : RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: गेम जोन मामले में दो संचालक गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश में पुलिस

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो