• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajkot Game Zone Tragedy सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

Rajkot Game Zone Tragedy राजकोट के टीआरपी मॉल के गेम जोन में भीषण आग लग जाने से 33 लोगों की दुखद मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे पर देश भर से प्रतिक्रिया आ रही है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र...
featured-img

Rajkot Game Zone Tragedy राजकोट के टीआरपी मॉल के गेम जोन में भीषण आग लग जाने से 33 लोगों की दुखद मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे पर देश भर से प्रतिक्रिया आ रही है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों से भी मुलाकात की है।

घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

राजकोट हादसे के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए थे। रविवार की सुबह मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । मुख्यमंत्री ने घटना से संबंधित पूरी जानकारी ली है, और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। बता दें कि राजकोट गेमजोन अग्निकांड में 12 बच्चों समेत 33 लोगों की मौत हो गई है।

हादसे में 2 लोग गिरफ्तार, 8 लोगों को लिया गया हिरासत में

राजकोट अग्निकांड की गहन छानबीन शुरू हो गई है। प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मॉल के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान 8 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने दिया गेम जोन बंद करने का आदेश

राजकोट हादसे में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। राज्य के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिए हैंं। पुलिस महानिदेशक ने  सभी गेम जोन का निरीक्षण करने और अग्नि सुरक्षा अनुमति के बिना चल रहे गेम जोन को अविलंब बंद करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें : Fire In Mall Game Zone in Rajkot : गेम जोन बना डेथ जोन, राजकोट के TRP मॉल में आग लगने से 32 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें : RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: राजकोट गेम जोन की दर्दनाक कहानी प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो