• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: 'खान चलानी है तो बंधी देनी होगी' पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर लगे गंभीर आरोप ! झुंझुनूं कोतवाली में मुकदमा

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 12 लोगों के खिलाफ झुंझुनूं कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। गुढा बोले आरोप झूठे हैं।
featured-img

Rajendra Guda Jhunjhunu: राजस्थान में गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक (Rajendra Guda Jhunjhunu) खनन लीज धारक ने राजेंद्र गुढ़ा सहित 12 लोगों के खिलाफ झुंझुनूं कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ सहित कई आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ मुकदमा

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ झुंझुनूं कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित खनन लीज धारक की ओर से शिकायत में बताया गया है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के नेतृत्व में 6 दिसम्बर को कुछ लोग उनके माइनिंग एरिया समस तालाब काना पहाड़ पहुंचे। इस दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने भडकाउ भाषण देकर भीड़ को उकसाया। इसके बाद भीड़ गेट और तारबंदी को तोड़कर उनके कार्यालय में घुस गई।

ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि ऑफिस में घुसी भीड़ ने उसे और बेटे को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी वजह से उन्हें जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। इसके बाद प्रदर्शन करने वाले लोग ऑफिस से 36 हजार रुपए का कैश लूटकर ले गए, ऑफिस के कर्मचारियों से मारपीट भी की गई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने खनन एरिया में रखे डीजल के ड्रम फैलाकर आग लगाने की कोशिश की। पत्थरबाजी कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

'खान चलानी है तो बंधी देनी पड़ेगी'

खनन लीज धारक ने पूर्व मंत्री गुढ़ा पर बंधी मांगने का आरोप भी लगाया है। पीड़ित का कहना है कि राजेंद्र गुढ़ा काफी समय से उसे धमका रहे हैं। उनका कहना है कि खान चलानी है तो महीने की बंधी देनी पड़ेगी। फिलहाल इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया है।

आरोप झूठे, हैवी ब्लास्टिंग से लोग परेशान

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने खनन लीज धारक के सभी आरोपों को झूठा बताया है। पूर्व मंत्री गुढ़ा का कहना है कि शहर के बीच हैवी ब्लास्टिंग से लोग परेशान हैं। हमने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया था, कोई तोड़फोड़ नहीं की गई। आरोप झूठे हैं। लीजधारक ने कई रास्ते रोक रखे हैं, लोग उससे परेशान हैं। दवाब बनाने के लिए मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढें:Rajasthan: 20 हजार रुपए प्रति लीटर कीमत वाला दूध पी रहा शावक... अमेरिका से मंगा रहे, क्यों आई ऐसी नौबत ?

यह भी पढें:हेलिकॉप्टर से हार्ट-किडनी का ट्रांसपोर्टेशन, एक ब्रेनडेड युवक ने बचाई 3 जिंदगियां...राजस्थान में पहली बार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो