राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthani Students In Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में पढ़ रहे राजस्थानी छात्रों को भजन लाल सरकार का सहारा...

Rajasthani Students In Kyrgyzstan: जयपुर। राजस्थान से बाहर पढ़ रहे छात्रों की गिनती कम नहीं है। राजस्थान से हजारों - लाखों छात्र-छात्राएँ पढ़ाई के लिए विदेशों में बसे हुए हैं। किर्गिस्तान में चल रही हिंसक समस्याओं के चलते राजस्थानी और...
09:49 PM May 21, 2024 IST | Bodhyani Sharma

Rajasthani Students In Kyrgyzstan: जयपुर। राजस्थान से बाहर पढ़ रहे छात्रों की गिनती कम नहीं है। राजस्थान से हजारों - लाखों छात्र-छात्राएँ पढ़ाई के लिए विदेशों में बसे हुए हैं। किर्गिस्तान में चल रही हिंसक समस्याओं के चलते राजस्थानी और भारत (Rajasthani Students In Kyrgyzstan) के छात्रों की सुरक्षा पर बन आई है। इसी के चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किर्गिस्तान में पढ़ रहे राजस्थान के बच्चों की सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया है और उनकी सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने जारी किए आपातकालीन नंबर

पिछले कुछ समय से किर्गिस्तान में हो रही हिंसक घटनाओं से वहाँ रह रहे राजस्थान मूल के छात्रों पर भी सुरक्षा का संकट गहराया हुआ है। राजस्थान के किर्गिस्तान में पढ़ रहे छात्रों के लिए भजन लाल सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसको लेकर सीएमओ (Rajasthani Students In Kyrgyzstan) यानि मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क कर उनकी सहूलियत और सुरक्षा के इंतजाम को लेकर चर्चाएँ की जा रही है। छात्रों की किर्गिस्तान में सुरक्षा के लिहाज से भारतीय विदेश मंत्रालय ने छात्रों के लिए एक आपातकालीन नंबर भी जारी किए हैं। मदद के लिए या अपनी समस्याएँ भारत सरकार तक पहुँचने के लिए विदेश मंत्रालय ने 996555710041 नंबर की सुविधा प्रदान की है।

छात्र नहीं समझें खुद को अकेला : सीएम भजन लाल शर्मा

किर्गिस्तान में पढ़ने के लिए गए हुए छात्रों के लिए राजस्थान उनकी सुरक्षा को लेकर पूरे प्रयास कर रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि किर्गिस्तान में पढ़ रहे राजस्थानी छात्र खुद को अकेला बिलकुल नहीं समझें। इसके बाद सीएम ने कहा कि राजस्थान सरकार लगातार भारतीय विदेश मंत्रालय के संपर्क में रह कर छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर रही है। वहाँ रह रहे सभी छात्रों की हर संभव मदद की जाएगी।

राजस्थान में बैठे परिजन बच्चों को लेकर चिंतित

राजस्थान के कई जिलों से किर्गिस्तान में पढ़ रहे छात्रों के परिजन अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। कोटा से किर्गिस्तान पढ़ने गए छात्रों के लिए लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला ने भी केंद्र सरकार (Rajasthani Students In Kyrgyzstan) से इसको लेकर चर्चा की और विदेश मंत्रालय से भी जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया। केवल कोटा से लगभग एक दर्जन बच्चे किर्गिस्तान में एमबीबीएस और अन्य पढ़ाई करने के लिए गए हुए हैं। अब उनके परिजन लगातार बच्चों से संपर्क में है और वीडियो - आडिओ कॉल कर जरिये दिन में कई - कई बार बात कर उनकी कुशल क्षेम पूछ रहे हैं।

स्वदेश लौटना हुआ महंगा

बढ़ती हिंसक घटनाओं को देखते हुए किर्गिस्तान से वापिस भारत और राजस्थान लौटने के लिए विमान की टिकट भी करवाने के लिए काफी ऊंचे दाम देने पड़ रहे हैं। इसको लेकर कोटा के परिजन ओम बिरला के समक्ष (Rajasthani Students In Kyrgyzstan) अपनी बात रख रहे हैं। परिजनों का कहना है कि फ्लाइट की टिकट के बढ़े दामों को कम किया जाना चाहिए और अब स्थितियों को देखते हुए परीक्षाएँ भी ऑनलाइन माध्यम से कारवाई जाए। एक छात्र विशु तिवारी जो कोटा के छावनी इलाके के रहने वाले हैं, जिनके पिता देवेश तिवारी निगम वार्ड पार्षद है। पार्षद देवेश तिवारी ने कहा, उनके बेटे के की इसी सप्ताह परीक्षा होनी है। परीक्षा से पहले ही वहाँ रह रहे छात्र मुसीबत में फंस गए हैं। विशु तिवारी के अलावा कोटा के बोरखेड़ा के पुष्पेंद्र तंवर भी किर्गिस्तान के बिश्केक में ही फंसे हुए हैं।

कमरों में फंसे हुए हैं राजस्थानी छात्र

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में फसे हुए कई छात्रों की हालत के बारे में बताते हुए तिवारी बताते हैं कि वहां पढ़ रहे छात्रों (Rajasthani Students In Kyrgyzstan) की हालत ठीक नहीं है। वहां बोरखेड़ा के रहने वाले पुष्पेंद्र तंवर एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में हैं। जून में पुष्पेंद्र की पढ़ाई किर्गिस्तान में पूरी होनी है। वहाँ उन्हें वहाँ की सरकार और कॉलेज से लिखित नोटिस मिला कि एक हफ्ते तक अपने कमरे से बाहर नहीं जाना है। 500 मीटर दूरी पर ही एक छात्र का हाथ काटने की सूचना भी मिली थी। बाहर से पढ़ने आए छात्रों को देख उनके साथ ही हिंसा हो रही है जबकि स्थानीय लोगों के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हो रहा है। अब सभी चाहते हैं कि वहां रह रहे भारतीय छात्रों को सुरक्षित भारत लाया जाए।

ये ही पढ़ें : Rajasthan Government Ban Farmer Auction: भजनलाल सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब प्रदेश में जमीन नहीं होगी नीलाम

ये भी पढ़ें :  Rajasthan Police Alert Tourist: राजस्थान पुलिस ने जारी की पर्यटकों के लिए खास चेतावनी,...

Tags :
Bhajan Lal governmentCM bhajan lal sharmaKyrgyzstanRajasthani StudentsRajasthani Students In Kyrgyzstanstudying in Kyrgyzstanभारतीय विदेश मंत्रालयराजस्थानराजस्थान खबरराजस्थान न्यूज़सीएम भजन लाल शर्मा
Next Article