राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Lawrence Bishnoi: राजस्थान की इस IPS के घेरे में रहता है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, पल-पल रखती है पैनी नजर

Lawrence Bishnoi: राजस्थान की विधि व्यवस्था में गैंगस्टर लॉरेंस विश्‍नोई का मामला खासा चर्चित रहा है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद विश्‍नोई की निगरानी आईपीएस श्‍वेता श्रीमाली कर रही हैं, जो 2010 बैच की अधिकारी हैं। उन्हें पिछले साल...
04:58 PM Oct 18, 2024 IST | Rajasthan First

Lawrence Bishnoi: राजस्थान की विधि व्यवस्था में गैंगस्टर लॉरेंस विश्‍नोई का मामला खासा चर्चित रहा है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद विश्‍नोई की निगरानी आईपीएस श्‍वेता श्रीमाली कर रही हैं, जो 2010 बैच की अधिकारी हैं। उन्हें पिछले साल इस जेल का सुपरीटेंडेंट बनाया गया। श्‍वेता की जिम्मेदारी न केवल जेल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि बिश्‍नोई (Lawrence Bishnoi) की गतिविधियों पर करीबी नज़र रखना भी है।

इस लेख में, हम उनकी कार्यशैली और इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में उनके प्रयासों की चर्चा करेंगे। गुजरात की साबरमती जेल में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्‍नोई की निगरानी आईपीएस श्‍वेता श्रीमाली कर रही हैं। 2010 बैच की इस आईपीएस ने पिछले साल मई में जेल की सुपरीटेंडेंट के रूप में पदभार संभाला। हाल ही में, विश्‍नोई का नाम महाराष्ट्र के व्यवसायी बाबा सिद्दीकी की हत्या में आया है। श्‍वेता, जिनका कार्य अनुभव समृद्ध है, विश्‍नोई की गतिविधियों पर नज़र रखकर जेल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

महाराष्ट्र में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियों का बढ़ता खतरा

महाराष्ट्र के मुंबई में हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या ने एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियों को चर्चा में ला दिया है। इस मामले में सलमान खान को जान से मारने की धमकी ने बॉलीवुड को भी खौफ में डाल दिया है। इन सभी घटनाओं के बीच, लॉरेंस बिश्नोई की निगरानी कर रही आईपीएस श्वेता श्रीमाली की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो गई है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को धमकी

दशहरे के दिन मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सिद्दीकी की हत्या के बाद, मुंबई कंट्रोल रूम को सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई। ये घटनाएं इस बात की गवाही देती हैं कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग किस प्रकार अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हिंसा का सहारा ले रहा है।

लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा और निगरानी

लॉरेंस बिश्नोई को साबरमती जेल में हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। उनकी गतिविधियों की निगरानी आईपीएस श्वेता श्रीमाली कर रही हैं। श्वेता ने 2023 में इस जेल की कमान संभाली थी और उनकी जिम्मेदारी है कि वे बिश्नोई की हरकतों पर नजर रखें।

आईपीएस श्वेता श्रीमाली का करियर

आईपीएस श्वेता श्रीमाली, जो राजस्थान की रहने वाली हैं, ने 2010 में सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की थी। उनके पति सुनील जोशी भी गुजरात कैडर में आईपीएस अधिकारी हैं। दोनों ने यूपीएससी परीक्षा में उत्कृष्ट रैंक हासिल की थी। श्वेता ने पहले अहमदाबाद में डीसीपी के तौर पर काम किया और फिर आदिवासी इलाकों में बतौर एसपी सेवा दी। अब, साबरमती सेंट्रल जेल में उनकी जिम्मेदारियाँ और भी बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें : बिश्नोई समाज के 29 नियम, 9 को सलमान ने तोड़ा: जानें इस पंथ की पूरी कहानी

यह भी पढ़ें:"जयपुर में 20 हजार रुपये दो, मनपसंद डिग्री लो..." फर्जी डिग्रियों का भंडाफोड़, कई बड़ी यूनिवर्सिटीज की मार्कशीट मिली

Tags :
Baba Siddique Murder caseGangster Lawrence BishnoiGujarat CadreIPS OfficerLawrence BishnoiMumbai Crime BranchRajasthan IPSSabarmati JailShweta Shrimaliआईपीएस श्वेता श्रीमालीगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईलॉरेंस बिश्ननोईलॉरेंस बिश्नोई गैंग
Next Article