राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan weather : राजस्थान में भीषण गर्मी, 8 शहरों में तापमान 46 पार, 20 मई तक सीवियर हीट वेव का अलर्ट

Rajasthan weather Update : जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर लगातार तीसरे दिन भी जारी है। शनिवार को प्रदेश के 8 शहरों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इन शहरों में सुबह से ही हीट वेव...
07:34 PM May 18, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan weather Update : जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर लगातार तीसरे दिन भी जारी है। शनिवार को प्रदेश के 8 शहरों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इन शहरों में सुबह से ही हीट वेव शुरू हो गई। तो सूरज भी आग उगलता नजर आया।

गर्मी से बेहाल मरुभूमि

राजस्थान में 16 मई से शुरू हुआ हीट वेव का दौर लगातार जारी है। सुबह से ही गर्म हवा के थपेड़े लोगों को सता रहे हैं, तो सूर्यदेव भी अग्निवर्षा कर रहे हैं। लगातार बढ़ते तापमान से अब जनजीवन भी प्रभावित होता नजर आने लगा है। ज्यादातर शहरों में सड़कों पर गर्मी ने 'कर्फ्यू'  जैसे हालात बना दिए हैं। लोग तेज धूप और हीट वेव की वजह से बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से निकल रहे हैं, जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ दिख रहा है।

इन 8 शहरों में पारा 46 पार

राजस्थान में सबसे ज्यादा 46.9 डिग्री सेल्सियस तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है। वहीं फलौदी शहर का तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा। तो पिलानी में तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा करौली, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और जालोर में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा है। जबकि फतेहपुर का तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

धौलपुर सहित 8 शहरों में भी चढ़ा पारा

राजस्थान में भीषण गर्मी के दौर के बीच 8 शहरों में अधिकतम तापमान में सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा बाकी शहरों में भी गर्मी का पारा लगातार हाई हो रहा है। अन्य शहरों के तापमान की बात करें तो धौलपुर में 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। जोधपुर का तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बारां के अंता में 45.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 45.5, चूरू में 45.5, कोटा में 45.5, संगरिया में 45.3 और भरतपुर में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

माउंट आबू राजस्थान में सबसे ठंडा

गर्मी से तपते राजस्थान के सभी शहरों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। अब सिर्फ माउंट आबू ही ऐसा शहर है, जहां राजस्थान में सबसे कम तापमान बना हुआ है। माउंट आबू का तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। अन्य शहरों के तापमान की बात करें तो अलवर में 44.8, डूंगरपुर में 44.7, जयपुर में 44.4, अजमेर में 43.8, चित्तौड़गढ़ में 43.6, सीकर में 43.5, सिरोही में 43.8 और उदयपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है।(Rajasthan weather Update)

यह भी पढ़ें : Mount Abu : माउंट आबू में मिल रहा तपती गर्मी से आराम, अंग्रेज भी यहीं करते थे विश्राम

20 मई तक जारी रहेगी हीटवेव

राजस्थान में गर्मी का पारा लगातार हाई हो रहा है, जिससे आगामी दो-तीन राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान में हीट वेव का दौर अभी 20 मई तक नहीं थमने वाला। मौसम विभाग की ओर से 19 मई से 22 मई तक राजस्थान में हीट वेव के साथ कुछ जगह सीवियर हीट वेव की चेतावनी दी गई है। जिससे जाहिर होता है कि अभी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है।

यह भी पढ़ें : Jaipur News: महज 10 दिन में हुआ 14 साल पुरानी शादी का अंत, भरण-पोषण के लिए पति ने दिए 3 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें : Forensic Science University जयपुर में बनेगी दुनिया की आधुनिकतम फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, ED , CBI और NIA के

Tags :
Latest NewsRajasthan Newsrajasthan Weather UpdateWeather newsWeather Report
Next Article