• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में धूप से नरम पड़े सर्दी के तेवर, तीन दिन मौसम साफ, फिर बारिश के आसार

राजस्थान में सर्दी के तेवर अब नरम पड़ गए हैं, मगर मौसम विभाग के मुताबिक 2-3 फरवरी को बारिश के आसार हैं।
featured-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान से सर्दी अब विदा होने लगी है...बुधवार को सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली, (Rajasthan Weather Update) बाड़मेर का अधिकतम तापमान तो 34 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जिससे लोगों को दिन में तेज गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि सुबह और शाम अभी भी सर्दी है, मगर वो भी अब कम पड़ने लगी है।

बाड़मेर में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान

राजस्थान में सर्दी के तेवर अब नरम पड़ गए हैं...दिन में तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा गर्म दिन बाड़मेर में रहा, यहां तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में भी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

सुबह- शाम की सर्दी में भी गिरावट

राजस्थान में दिन में तेज धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है, मगर सुबह- शाम की सर्दी बनी हुई है। कुछ जिलों में अब सुबह- शाम की सर्दी भी कम पड़ने लगी है, कल बुधवार को सीकर में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली। चित्तौड़गढ़, चूरू और बीकानेर में भी न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। जिससे इन जिलों में लोगों को सुबह-शाम की सर्दी से भी राहत मिली।

2-3 फरवरी को फिर बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं में बदलाव की वजह से मौसम में यह परिवर्तन हुआ है। अब अगले दो तीन दिन मौसम साफ रहेगा, दिन में तेज धूप खिलने से तापमान बढ़ेगा और इससे लोगों को गर्मी का अहसास होगा। रात के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने से सुबह-शाम की सर्दी भी कम पड़ेगी। मगर 2-3 फरवरी को मौसम में फिर बदलाव होगा। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला खुलासा! जयपुर में गुइलेन बेरी सिंड्रोम के 3 मरीज, जानें कितनी खतरनाक है यह बीमारी

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट ठगी के मामले में बड़ा खुलासा! 10 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा, जाने क्या है पूरा मामला?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो