Rajasthan: राजस्थान में कुछ जिलों तक सिमटी सर्दी...3-4 फरवरी को बदलेगा मौसम, बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी अब कम होती जा रही है, सुबह- शाम भी लोगों को पहले के मुकाबले सर्दी का अहसास कम होने लगा है। (Rajasthan Weather Update) वहीं दिन में धूप खिलने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, कल गुरुवार को राजस्थान में सबसे गर्म दिन डूंगरपुर में रहा, यहां तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि कुछ जिलों में अभी भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा दिन का तापमान
राजस्थान में सर्दी अब विदाई की ओर से है, दिन में तेज धूप खिलने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं सुबह और शाम की सर्दी भी अब पहले के मुकाबले काफी कम पड़ गई है। पिछले दो दिन से दिन का तापमान बढ़ रहा है, बुधवार को बांसवाड़ा 34 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। तो गुरुवार को 31 डिग्री सेल्सियस तापमान होने की वजह से डूंगरपुर में दिन में गर्मी का अहसास हुआ।
कुछ जिलों में कोहरा, फतेहपुर @ 5 डिग्री
कमजोर पड़ती सर्दी के बीच फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जैसलमेर, बीकानेर, सीकर सहित कुछ जिलों में सुबह-सुबह घना कोहरा भी देखने को मिला। इधर, बाकी जिलों में जहां तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर सहित कुछ शहरों में दिन के तापमान में मामूली गिरावट भी देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है कि 2 फरवरी तक यह मामूली उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
3-4 फरवरी को बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 2 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। मगर तीन फरवरी को राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 और 4 फरवरी को राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं, कहीं-कहीं बारिश भी संभव है।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: बजट में मिल सकती है पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रॉनिक्स पर राहत, जानिए क्या हो सकता है सस्ता!
यह भी पढ़ें: JLF 2025: 'दियासलाई'... कैलाश सत्यार्थी ने शर्मा सरनेम हटाकर सत्यार्थी क्यों लगाया? जानें
.