Rajasthan Weather Update: प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जैसलमेर, बूंदी और अजमेर में स्कूलों की रहेगी छुट्टी
Rajasthan Weather Update: जयपुर। प्रदेश के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में आज यानि 5 अगस्त को 5 जिलो में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने नागौर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। जैसलमेर और बूंदी में भारी बारिश की चेतावनी के चलते सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। वहीं अजमेर में दो दिन यानि 5 और 6 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
तापमान में आई गिरावट
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट देखी गई है। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश में रविवार को 4 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है। डूंगरपुर में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ में 28 और कोटा में 29.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
बूंदी में भारी बारिश ने मचाई तबाही
राजस्थान के बूंदी जिले में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण जिले के सदर बाजार में पानी भर गया है और गाड़ियां बह गई। इसी दौरान एक व्यक्ति भी बह गया, जिसे आसपास के लोगों ने बचाया। वहीं अजमेर में भी सुबह से तेज बारिश हो रही है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है।
जयपुर में सुबह से हो रही बारिश
प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज सुबह से बारिश हो रही है। रिमझिम बारिश होने के कारण हवा में भी ठंडक बढ़ गई है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं रविवार को जयपुर में दिनभर धूप खिली रही।
यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में आसमान से बरसेगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
जयपुर में SUV कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत, गलताजी से जल भरकर ले रहा था युवक
.