राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में फिर बदला मौसम...आज बादलों का डेरा, कल 6 जिलों में आंधी- बारिश !

राजस्थान में मौसम फिर बदल गया है, आज कई शहरों में बादल छाए हुए हैं, कल से एक मार्च तक आंधी-बारिश का अलर्ट है।
09:46 AM Feb 27, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है, कई शहरों में बादल छाए हुए हैं। (Rajasthan Weather Update) जिससे लोगों को सुबह-सुबह हल्की ठंडक का अहसास हुआ। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज गुरुवार से एक मार्च तक प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर देखने को मिलेगा। इस दौरान कई शहरों में बादल छाए रहेंगे, वहीं कई जगह हल्की बारिश की भी संभावना है।

आज कई शहरों में बादलों का डेरा 

राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है। पिछले 5- 7 दिनों से सर्दी लगभग खत्म हो चुकी है, तापमान बढ़ रहा है। मगर आज गुरुवार को फिर कई शहरों में बादल छाए हैं। जिससे लोगों को फिर हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का यह बदलाव अगले दो-तीन रहेगा। इस दौरान कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ बारिश के भी आसार हैं। आज भी कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

कल छह जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में आज 27 फरवरी से एक मार्च तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कई शहरों में आंधी और बारिश की संभावना है। कल 28 फरवरी को भी बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू और झुंझुनूं को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन शहरों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं कुछ जगह आंधी चलने का अनुमान जताया गया है।

लगातार मिजाज बदल रहा मौसम

राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, पिछले पांच-सात दिनों से सभी शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। दिन के साथ रात का तापमान भी घट रहा है, जिससे अब लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 36.3 डिग्री सेल्सियस तापमान जालोर का रहा। वहीं बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35.9, जोधपुर में 35.4, नागौर, चित्तौड़गढ़, सिरोही में 34.3, डूंगरपुर में 34, भीलवाड़ा में 33, फलोदी, उदयपुर में 33 और जयपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मगर अब बादल-बारिश के बाद मौसम फिर ठंडा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: "फिल्मी स्टाइल में लूट!" जोधपुर में बुलेट सवार बदमाशों ने 14.69 लाख पर किया हाथ साफ!

यह भी पढ़ें: सीएम की कुर्सी पर सवाल! कांग्रेस नेता ने भजनलाल शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, जाने क्या बोले गए

Tags :
Bikaner Weather todayhanumangarh rain alertjaipur Weather TodayRain Alert RajasthanRajasthan Newsrajasthan Weather Updateजयपुर मौसम अपडेटबीकानेर मौसम अपडेटराजस्थान न्यूज़राजस्थान में बारिश का अलर्टराजस्थान मौसम अपडेट
Next Article