Rajasthan Weather Update: आज इन जिलों में होगी भारी बारिश, सीएम ने स्थिति का लिया जायजा, 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी
Rajasthan Weather Update: जयपुर। प्रदेश में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए है। जलभराव होने से लोगों को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हो गए है। प्रदेश के करौली जिले में बाढ़ जैसे हालात है। वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने करौली जिले में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और पूरे करौली क्षेत्र का हवाई सर्वे भी किया। बुधवार को दौसा, करौली, जोधपुर शहरी और जोधपुर ग्रामीण जिले में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने जहां-जहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, वहां भी स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के नागौर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, दौसा, जयपुर, अलवर और भरतपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 15 अगस्त के लिए अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में धूप निकलने से हुई उमस
प्रदेश की राजधानी जयपुर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली थी। लेकिन मंगलवार को जयपुर में दिन में हल्की धूप निकली। जिससे कुछ समय के लिए उमस भी रही। वहीं मंगलवार को बारिश का दौर थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
सीएम ने लिया स्थिति का जायजा
भारी बारिश के कारण करौली में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। जिले में जलभराव की स्थिति का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जायजा लिया। सीएम ने पूरे करौली क्षेत्र का हवाई सर्वे किया। इस दौरान सीएम ने राजकीय महाविद्यालय करौली में बने सेफ हाउस में अधिकारियों से भी चर्चा की। सीएम ने अधिकारियों को जलभराव वाले क्षेत्र से पानी निकालने का प्रबंध करने और पानी निकासी के क्षेत्र में आ रही बाधाओं को दूर कर स्थाई समाधान कराने के निर्देश दिए है।
Alwar News: वाहन मालिक VIP नंबर के लिए खर्च कर रहे लाखों रुपए, 009 की बोली तीन लाख पार पहुंची
.