• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में बदला मौसम...अधिकांश शहरों में गिरा तापमान...सुबह कोहरा...रात को सर्द हवाओं का जोर

प्रदेश में सर्दी जोर पकड़ रही है, बीते 24 घंटों में 12 शहरों में तापमान 15 डिग्री से. से नीचे रहा। आज घना कोहरा रहा।
featured-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी अब जोर पकड़ रही है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू सहित कई शहरों में तापमान में गिरावट आई (Rajasthan Weather Update) और लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। माउंट आबू में तो तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रह गया। कई अन्य शहरों में भी पारा लुढ़ककर 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक अब सर्दी में लगातार इजाफा होने के आसार हैं।

राजस्थान बदला मौसम का मिजाज

राजस्थान में मौसम का मिजाज अब बदल रहा है। अभी तक ज्यादातर शहरों में सुबह और देर रात को ही लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा था। जबकि दिन में तेज धूप से तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आ पा रही थी। मगर अब मौसम पलट रहा है, जम्मू कश्मीर में बर्फवारी के बाद सर्द हवाओं से राजस्थान के अधिकांश शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। राजस्थान में माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा 11 अन्य शहरों में भी तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। जिससे लोगों को सर्दी का अहसास हुआ।

नागौर सहित कई शहरों में घना कोहरा

नागौर में आज रविवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला। जिससे विजिबिलिटी काफी कम रह गई और वाहनों को हेड लाइट जलाकर धीमी रफ्तार में निकलना पड़ा। वहीं लोगों को अल सुबह तेज सर्दी का भी अहसास हुआ। सुबह सीजन के पहले कोहरे के बीच लोग अलाव जलाकर ठंड से बचते नजर आए। हालांकि दिन चढ़ते ही सर्दी का असर कम भी हो गया। कमोबेश यही हालात आज बाकी शहरों में भी नजर आए।

राजधानी में सर्द हवाओं का दौर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी सर्दी जोर पकड़ रहा है। यहां सर्द हवाओं ने लोगों को सर्दी बढ़ने का अहसास कराया। सुबह कोहरा भी देखने को मिला। जयपुर में सुबह तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में भी रविवार सुबह मौसम बाकी दिनों की तुलना में काफी ठंडा रहा। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुतााबिक बाड़मेर शनिवार को 33.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। जबकि भीलवाड़ा, करौली, वनस्थली, पिलानी, सीकर, उदयपुर, चूरू और जालोर सहित कुछ अन्य शहरों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

यह भी पढ़ें: Kota: जंगलों में नहीं है नेटवर्क...कैसे लगेगी ऑनलाइन हाजिरी, वनकर्मियों की ऑनलाइन अटेंडेंस पर खड़े हुए सवाल

यह भी पढ़ें: Bharatpur: चवन्नीछाप अपराधी खूबीराम जाट! IPS मृदुल कच्छावा ने क्यों रखा 25 पैसे का इनाम, जानें रोचक वजह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो