Rajasthan: गर्मी की आहट...बाड़मेर में तापमान 32 डिग्री, अगले 10 दिन कैसा रहेगा मौसम ?
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज फिर बदल रहा है। गर्मी की आहट हो रही है, (Rajasthan Weather Update) बाड़मेर में तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मगर सर्दी अभी गई नहीं है, अभी भी कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। अधिकांश जिलों में सुबह और शाम लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान बताया है कि अगले कुछ दिन मौसम कैसा रहेगा?
राजस्थान में गर्मी की आहट
राजस्थान में सर्दी अब कमजोर पड़ गई है, अधिकांश जिलों में सुबह और रात को ही लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है। दिन में तेज धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है। हालांकि कुछ जिलों में दिन में धूप के साथ हल्की हवा भी चल रही है। मगर ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। बाड़मेर में तो दिन का तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जो औसत से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
अब रात तक ही सिमटी सर्दी
जोधपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, जालोर में भी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे इन जिलों में दिनभर लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, जैसलमेर में भी तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मगर सर्दी अभी गई नहीं है, क्योंकि न्यूनतम तापमान अभी भी कई शहरों में थमा हुआ है। पिछले 24 घंटे में माउंट आबू में 4 और दौसा-करौली में 5 डिग्री सेल्सियस के करीब न्यूनतम तापमान रहा।
13 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थआन में 13 फरवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। कुछ जिलों में दिन का तापमान बढ़ सकता है। जिससे लोगों को दिन में तेज गर्मी का अहसास हो सकता है। इस बीच न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। इससे सुबह और शाम को पड़ रही सर्दी भी कम पड़ने लगेगी और गर्मी असर दिखाने लगेगी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'दिल्ली में हार के बाद हिंदू आए याद...' भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पूर्व CM गहलोत पर पलटवार
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की हार पर गधों को गुलाब जामुन खिलाने की वजह जानकर चौंक जाएंगे!