राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में ठिठुरन वाली ठंड...फतेहपुर में पारा माइनस -2 डिग्री, परिंडों में बर्फ बना पानी, आज इन जिलों में अलर्ट

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है, फतेहपुर में लगातार चौथे दिन पारा माइनस में रहा, जानें आज कैसा मौसम
09:52 AM Dec 14, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी लगातार जोर पकड़ रही है। पिछले दो दिन से चल रही सर्द (Rajasthan Weather Update) हवाओं की वजह से कई शहरों का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है, वहीं सीकर के फतेहपुर में तो तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, यहां सर्दी का सितम कुछ इस कदर है कि पक्षियों के लिए रखे गए परिडों में भरा पानी भी बर्फ बन गया।

फतेहपुर में -2 डिग्री सेल्सियस तापमान

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का आज चौथा दिन है, सर्दी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। दो दिन पहले सीकर के फतेहपुर में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, कल फतेहपुर में पारा -2 डिग्री सेल्सियस रह गया। जिससे लोगों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का अहसास हुआ। इस सीजन में पहली बार तापमान में इतनी गिरावट देखने को मिल रही है। फतेहपुर में लगातार चार दिन से पारा माइनस में है। माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

इन शहरों में तापमान 5 डिग्री से कम

सीकर के अलावा राजस्थान के बाकी शहरों में भी लोगों को कड़ाके की सर्दी सताने लगी है। प्रदेश के कई शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम बना हुआ है, जिससे यहां लोगों को ठंड से ठिठुरन का अहसास हो रहा है। इनमें माउंट आबू, फतेहपुर के साथ करौली, झुंझुनूं, सिरोही, हनुमानगढ़, बारां, चूरू, चित्तौड़गढ़ शहर शामिल हैं। चूरू में तो ठंड का सितम कुछ इस कदर है कि यहां पक्षियों के लिए लगाए परिंडों में भरा पानी बर्फ बन गया।

आज इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

राजस्थान में पिछले चार दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम विभाग ने आज भी 6 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। इनमें कोटा, अजमेर, करौली, चूरू, झुंझुनूं, सीकर शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक कल 15 दिसंबर से सर्दी के तेवर नरम पड़ेंगे। जिससे 19 दिसंबर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद सर्दी का दूसरा चरण शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: Bundi: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से खुशखबरी...जंगल में आया नन्हा मेहमान

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बढ़ती ठंड से भगवान को बचाने का जतन, गर्म कपड़े और रजाई ओढे नजर आए डिग्गी कल्याण महाराज

Tags :
churu newsFatehpur Sikar newsRajasthan Newsrajasthan Weather Updatesikar newsफतेहपुर पारा माइनस 2 डिग्रीराजस्थान मौसम अपडेटराजस्थान मौसम विभाग
Next Article