Rajasthan: राजस्थान में सर्दी की आंख मिचौली...कहीं तेज धूप खिलने से नरम पड़ी सर्दी, कहीं सर्दी का कड़ा प्रहार
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम पल-पल बदल रहा है। नवंबर का अंतिम सप्ताह चल रहा है, मगर अभी सर्दी आंख मिचौली कर रही है। (Rajasthan Weather Update) बीते दो दिन सर्दी जोर पकड़ने लगी, कई शहरों के तापमान में गिरावट हुई। मगर शनिवार को फिर मौसम बदल गया और दिन में तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई। तो रात होते ही मौसम फिर ठंडा हो गया।
इन शहरों में सर्दी बरकरार
राजस्थान में सर्दी अभी आंख मिचौली खेल रही है, कभी पारा चढ़ रहा है तो कभी गिर रहा है। हालांकि माउंट आबू सहित कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां तापमान में गिरावट नहीं हुई है। यहां लगातार सर्दी जोर पकड़ रही है। इनमें राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में शनिवार को सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 8.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 9.5 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में 9.6 डिग्री सेल्सियस और सीकर में 9.8 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रहा।
इन शहरों में सर्दी की आंख मिचौली
राजस्थान में कई शहर ऐसे हैं, जहां अभी सर्दी ने जोर नहीं पकड़ा है। शनिवार को इन शहरों में दिन में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इनमें अलवर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बारां, धौलपुर के साथ जयपुर, सिरोही सहित कुछ अन्य शहर शामिल हैं। जहां अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी सर्दी में यह उतार- चढाव एक सप्ताह तक ऐसे ही चलता रहेगा।
वायु प्रदूषण में कहीं- कहीं सुधार
राजस्थान में इस बार सर्दी की शुरुआत के साथ ही वायु प्रदूषण भी देखने को मिला। हालांकि अब हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। करौली, बीकानेर, भरतपुर, बाड़मेर, अलवर, हनुमानगढ़, धौलपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, सीकर, पाली, नागौर, जोधपुर, झुंझुनूं, दौसा शहरों में पिछले दो- तीन दिनों की तुलना में वायु प्रदूषण काफी हद तक कम हो गया है। यहां Air Quality Index 110 से 229 तक दर्ज किया गया है। जबकि जयपुर और कोटा में अभी भी वायु प्रदूषण की जद में हैं। यहां हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी से बाहर नहीं आ पाई है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan By-Election Result: किरोड़ी मीणा की चुप्पी टूटी, जानिए कौन हैं उनके 'पराजय' के असली गुनहगार!
यह भी पढ़ें: Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 'अग्नि परीक्षा' में पास...चौरासी की हार पर क्या बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष?
.