राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में सर्द हवा थमी...अब गर्मी ! बाड़मेर में 35 डिग्री तापमान, 10 मार्च तक कैसा मौसम?

राजस्थान में सर्द हवा थमने के बाद अब गर्मी ने दस्तक दे दी है, मौसम विभाग के मुताबिक 10 मार्च तक मौसम साफ रहेगा।
10:27 AM Mar 07, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा अब कमजोर पड़ गई है, जिससे तापमान फिर बढ़ने लगा है (Rajasthan Weather Update) और दिन में लोगों को गर्मी महसूस हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह में तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। होली तक कई शहरों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

राजस्थान में अब सर्द हवा थमी

राजस्थान में पिछले दो तीन दिन से चल रही सर्द हवा अब थम गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सर्द हवा के कमजोर पड़ने से अब तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कल अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहा, दिन में तेज धूप खिली। इसका असर यह रहा कि बाड़मेर और डूंगरपुर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जयपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, धौलपुर शहरों का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा।

तापमान में 4 डिग्री तक बढ़ोतरी

राजस्थान में सर्द हवा का असर कम होने के बाद सभी शहरों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। खासतौर से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, जिससे इन जिलों में लोगों को दिन में गर्मी का अहसास हुआ। जैसलमेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.7, जालोर में 34.3 और बीकानेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

10 मार्च तक मौसम साफ, तेज धूप

मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में अब गर्मी बढ़ने लगेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो तीन दिन प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार 10 मार्च तक मौसम साफ रहेगा और दिन में तेज धूप रहेगी। जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होगा। फिलहाल किसी पश्चिमी विक्षोभ की संभावना कम है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने उठाया बड़ा सवाल, RUHS में कुलपति की नियुक्ति को लेकर विधायक का आरोप- ‘यू-ट्यूब’ शिक्षा!

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर से 2 करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने थमाया 76 लाख का बिल...व्यापारी ने कह दी बड़ी बात!

Tags :
Bharatpur Weather todayjaipur Weather TodayKota weather updateRajasthan Mausam newsRajasthan Newsrajasthan Weather UpdateUdaipur weather Todayजयपुर मौसम अपडेटराजस्थान न्यूज़राजस्थान मौसम अपडेट
Next Article