राजस्थान में अगले चार दिन हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, फतेहपुर में 5वें दिन भी माइनस में तापमान, जानें मौसम का हाल
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले चार दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिन और तेज सर्दी रहने की चेतावनी जारी की है। (Rajasthan Weather Update) मौसम विभाग का कहना है कि आगामी चार दिन प्रदेश में सर्द हवाएं चलेंगी, जिससे कुछ शहरों के तापमान में भारी गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
अगले चार दिन हाड कंपा देगी सर्दी
राजस्थान में अगले चार दिन हाड कंपा देने वाली सर्दी का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के राज्यों में अगले चार- पांच दिन मौसम साफ रहेगा। इन दिनों में कोई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी नहीं है। ऐसे में उत्तर भारत के राज्यों से बर्फीली हवाएं मैदानी राज्यों तक पहुंचेंगी। इससे राजस्थान में सर्दी और बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार- पांच दिन हाड कंपा देने वाली सर्दी रहेगी।
आज से 19 दिसम्बर तक इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से इस सीजन में पहली बार शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर और हनुमानगढ़ में शीतलहर चलेगी। इसके बाद 17 से 19 दिसंबर तक सीकर में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा चूरू में भी तेज सर्दी का दौर रहेगा। वहीं झुंझुनूं, हनुमानगढ़, नागौर और बीकानेर सहित कुछ अन्य जिलों में भी शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
फतेहपुर में 5वें दिन भी माइनस में तापमान
राजस्थान में पिछले चार- पांच दिनों से भी शीतलहर की वजह से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सीकर के फतेहपुर में तापमान लगातार पांचवें दिन भी माइनस में रहा। अलवर में पाला गिरने से किसान रबी की फसल को नुकसान की चिंता जता रहे हैं। यहां इतनी तेज सर्दी है कि खेतों में फसलों पर जमी ओस की बूंदें बर्फ बन गईं। हालांकि जयपुर सहित कई शहरों में तेज धूप खिलने से लोगों को दिन में सर्दी से राहत रही।
यह भी पढ़ें:उत्कर्ष कोचिंग गैस लीक: इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन? पायलट, जूली ने उठाए सवाल
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बदलाव की लहर! इन दो शहरों में होगा बड़ा परिवर्तन...जानिए भजनलाल सरकार का प्लान