• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में आज-कल शीतलहर से राहत...17 से फिर चलेंगी सर्द हवाएं, जानें आपके शहर का पूर्वानुमान

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच आज और कल सर्द हवाओं से राहत रहेगी। 17 दिसम्बर से फिर कड़ाके की सर्दी शुरू होगी।
featured-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी लगातार जोर पकड़ रही है। सर्द हवाओं से लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है, (Rajasthan Weather Update) पिछले तीन दिन से सीकर के फतेहपुर में पारा माइनस में रिकॉर्ड हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग से राहत की खबर है, मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल शीतलहर नहीं सताएगी, मगर 17 दिसम्बर से मौसम फिर बदलेगा।

फतेहपुर में तीसरे दिन भी -2 डिग्री तापमान

राजस्थान में पिछले तीन दिन से कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। सुबह से देर रात तक सर्द हवाएं चल रही हैं। जिससे तापमान में गिरावट हो रही है। शीतलहर की वजह से लोगों को धूप में भी पूरी तरह राहत नहीं मिल पा रही। शाम ढलते ही फिर ठिठुरन का अहसास होने लगता है। सीकर के फतेहपुर में तीन दिन से तापमान माइनस में है। आज सुबह भी यहां का तापमान -2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। माउन्ट आबू के कुछ इलाकों में भी पारा माइनस 2 तक लुढ़क गया। जिससे ओस की बूंद भी बर्फ में तब्दील हो गईं।

अधिकांश शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे

राजस्थान में कल पहली बार ज्यादातर शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। सीकर के अलावा करौली में 1.9, भीलवाड़ा में 2.6, चित्तौड़गढ़ में 3.2 उदयपुर में 3.4, बारां में 3.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जिससे इन शहरों में लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। इनके अलावा पाली में 4.8, बीकानेर में 4.9, बाड़मेर में 9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 8.1 और फलौदी में 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

आज-कल राहत, 17 से फिर शीतलहर

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में तीन दिन से सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज और कल राजस्थान में सर्द हवाओं से राहत की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन की राहत के  बाद 17 दिसम्बर से मौसम फिर पलटेगा। 17-18 दिसम्बर को खासतौर से उदयपुर, चित्तौड़, भीलवाड़ा, करौली, चूरू, नागौर, सीकर और झुंझुनूं में शीतलहर चलेंगी, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास होगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: मैंने राजनीति में पहली बार देखा ऐसा 'गुप्त समझौता'...पूर्व CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ठिठुरन वाली ठंड...फतेहपुर में पारा माइनस -2 डिग्री, परिंडों में बर्फ बना पानी, आज इन जिलों में अलर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो