राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान की हवा आज भी बर्फीली...अगले 48 घंटे रहेगी ठंडक, फिर गर्मी देगी दस्तक !

राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी है, मगर 48 घंटे में मौसम फिर बदलने वाला है।
09:42 AM Mar 05, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने मौसम फिर ठंडा कर दिया है, (Rajasthan Weather Update) खासतौर से रात को ज्यादा सर्दी महसूस हो रही है। वहीं कई शहरों में दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा, जिससे लोगों को ठंडक महसूस होगी। 7 मार्च से मौसम में फिर बदलाव होगा और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

बर्फीली हवाओं से राजस्थान में ठंडक

उत्तर भारत में हुई बर्फबारी का असर राजस्थान में भी दिख रहा है। राजस्थान में पिछले चार-पांच दिनों बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है, कई शहरों का तापमान तो सात डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जिससे इन जिलों में लोगों को फिर से सर्दी का अहसास हुआ। खासतौर से रात के तापमान में ज्यादा गिरावट हुई है, लिहाजा लोगों को दिन के मुकाबले रात को ज्यादा सर्दी महसूस हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में सर्द हवा चलने और तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है।

शहरों के तापमान में बड़ी गिरावट

राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं की वजह से तापमान में बड़ी गिरावट हुई है, जिससे लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा। सीकर के फतेहपुर में तो अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस गिरकर 23.8 डिग्री सेल्सियस रह गया। जयपुर, अलवर, दौसा और सीकर जिलों में भी सर्द हवाएं चलती रहीं, जिससे इन जिलों में भी लोगों को फिर से सर्दी का अहसास हुआ।

अगले 48 घंटे ठंडक, फिर गर्मी !

राजस्थान में आज बुधवार और कल गुरुवार को भी बर्फीली हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे तक राजस्थान के अधिकांश जिलों में सर्द हवाएं चलेंगी। इसके प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। जिससे लोगों को अगले दो दिन तक हल्की सर्दी का अहसास होगा। मगर 7 मार्च से मौसम फिर बदल जाएगा, 7 मार्च से तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: खौफ में अधिकारी, बेलगाम माफिया! डोटासरा बोले- राजस्थान में ‘पुष्पा राज’, सरकार की नाकामी उजागर!

यह भी पढ़ें: खेल के मैदान से अस्पताल तक! नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से हमला, पिता पर भी जानलेवा वार

Tags :
Cold wind alert RajasthanJaipur Weatherrajasthan mausamRajasthan Newsrajasthan Weather UpdateSikar weather todaySriganganagar newsUdaipur Newsजयपुर मौसम अपडेटडीडवाना राजस्थान न्यूज़राजस्थान न्यूज़राजस्थान मौसम अपडेट
Next Article