• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 2 दिन से धूप...17 सितंबर से फिर शुरु होगा बारिश का दौर

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है(Rajasthan Weather Update)। पिछले दिनों से जारी बारिश का दौर थमने के बाद शनिवार के बाद आज रविवार को भी ज्यादातर शहरों में धूप खिली। जिससे लोगों...
featured-img

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है(Rajasthan Weather Update)। पिछले दिनों से जारी बारिश का दौर थमने के बाद शनिवार के बाद आज रविवार को भी ज्यादातर शहरों में धूप खिली। जिससे लोगों को एक बार फिर उमस और गर्मी का अहसास होने लगा। श्रीगंगानगर में तो तापमान 35 डिग्री से पार चला गया।

राजस्थान में औसत से 60 प्रतिशत ज्यादा बारिश

राजस्थान पर इस बार मानसून खास मेहरबान रहा है। सावन की शुरुआत से ही पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हो गया और सावन के 15 दिनों में ही मानसून पूरे राजस्थान पर छा गया। सावन के बाद भादौ में भी मेघ जमकर बरसे। लगातार बारिश के दौर से प्रदेश के ज्यादातर बांध लबालब हो गए हैं। नदी- नालों में भी उफान आ गया। राजस्थान में मौसम विभाग के मुताबिक अब तक सामान्य से 60 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। औसतन मिड सितंबर तक 416 एमएम औसत बारिश होती है, जबकि इस बार मानसून सीजन में अब तक 668 एमएम बारिश हो चुकी है।

शनिवार के बाद आज रविवार को भी खिली तेज धूप

लगातार बारिश के बाद अब राजस्थान में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर थम गया है। शनिवार के बाद आज रविवार को भी आसमान साफ रहा। सुबह से ही धूप खिल गई, दोपहर होते होते तो लोगों को गर्मी और उमस का अहसास होने लगा। कई शहरों में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। श्रीगंगानगर में तापमान 35 डिग्री पार चला गया। जिससे लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हुआ। कई शहरों में लोग तेज उमस से परेशान नजर आए।

17 सितंबर से राजस्थान में फिर बारिश का दौर

राजस्थान में पिछले दो दिनों से भले ही तेज धूप खिल रही हो। मगर अभी मानसून की बारिश का दौर थमा नहीं है। राजस्थान में 17 सितंबर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरु होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 सितंबर से राजस्थान में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होगा। धौलपुर, करौली, भरतपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, प्रतापगढ़, बारां, सवाईमाधोपुर में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 18 सितंबर को भी कई शहरों में बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें :17 सितंबर को झुंझुनूं में उपराष्ट्रपति का दौरा: स्वच्छता अभियान के अलावा क्या है खास?

यह भी पढ़ें :हरियाणा चुनाव में बड़ा ट्विस्ट: डोटासरा का दावा BJP की हार का, क्या है इसके पीछे का राज?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो