राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में मौसम का तांडव! सीकर में बिजली गिरने से तबाही, झुंझुनूं में ओले, 2 की मौत

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में हाल ही में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली, जिससे राज्य के कई हिस्सों में तबाही मच गई। सीकर में एक मकान पर बिजली गिरने से बड़ा नुकसान हुआ, जबकि उदयपुर में खराब...
03:43 PM Dec 27, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में हाल ही में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली, जिससे राज्य के कई हिस्सों में तबाही मच गई। सीकर में एक मकान पर बिजली गिरने से बड़ा नुकसान हुआ, जबकि उदयपुर में खराब मौसम के कारण चार फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। झुंझुनूं जिले में ओले गिरे और जयपुर सहित नौ जिलों में तेज बारिश हुई। (Rajasthan Weather Update)इसके अलावा, घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश और ठंड का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में अप्रत्याशित मौसम ने हालात को जटिल बना दिया है। राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश, ओले और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम में इस अचानक बदलाव ने लोगों को परेशान कर दिया है, और साथ ही प्रशासन को भी राहत कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता का सामना करना पड़ रहा है।

सीकर के सौंथलिया गांव में बिजली गिरने से मकान में मचा हड़कंप

सीकर जिले के सौंथलिया गांव स्थित ढाणी नारनौलिया वाली में शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे एक भीषण घटना घटित हुई, जब मकान की छत पर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली सबसे पहले डिश टीवी के एंटीने पर गिरी, जिससे एंटीने में छेद हो गया। इस घटना में घर के बिजली के उपकरण भी जल गए, जिससे मकान में भारी नुकसान हुआ।

मकान मालिक अर्जुन राम ने बताया कि वह अपनी पत्नी कोली देवी, बेटे महावीर प्रसाद और भतीजे मनजीत के साथ बरामदे में बैठे हुए थे। करीब साढ़े 11 बजे अचानक एक तेज धमाके की आवाज आई, जिससे परिवार के सदस्य डर गए। तेज धमाके और चमकदार रोशनी के कारण उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया।

कुछ देर बाद जब उन्होंने देखा तो पाया कि छत पर लगी डिश टीवी की छतरी पर आसमानी बिजली गिर गई थी, जिससे छतरी में छेद हो गया था। इसके अलावा, घर की वायरिंग, एलईडी टीवी, डिश, पंखे और डिप लाइट भी जल गई। बिजली गिरने के बाद पूरा परिवार घबराया हुआ है।

राजस्थान में दो भीषण सड़क हादसे, 3 लोगों की मौत, 15 बच्चे घायल

राजस्थान में आज सुबह दो भयंकर सड़क हादसों ने राज्य को हिला दिया। इनमें एक शिक्षक सहित 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 15 बच्चे घायल हो गए हैं। सभी घायल बच्चों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इन हादसों में से एक कोहरे के कारण और दूसरा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ।

पहला हादसा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में हुआ, जहां ट्रक और कंटेनर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कंटेनर की केबिन में बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कोहरे के कारण हुआ, जिसमें टाइल्स से भरा कंटेनर और मूंगफली से भरा ट्रक आपस में टकरा गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कंटेनर की बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला। मारे गए एक युवक की पहचान मांगीराम के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

दूसरा हादसा जयपुर के पास चौमूं में हुआ, जहां एक स्कूली बस निर्माणाधीन पुलिया में घुस गई। इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि 15 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां कुछ बच्चों को छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है। यह हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ, और बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे 52 के भोजलावा कट के पास पुलिया में घुस गई। हादसे के समय बस में लगभग 35 बच्चे सवार थे।

यह भी पढ़ें: Kota: कैथून में सड़क पर आया परिवार का संपत्ति विवाद...जमकर चली लाठियां, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह की झीलों के शहर से जुड़ीं याद...उदयपुर में की थी ब्रिटेन के पूर्व PM टोनी ब्लेयर से मुलाकात

Tags :
Bikaner Accident NewsChomu Bus AccidentFog Accident RajasthanRajasthan FogRajasthan StormRajasthan Weatherrajasthan Weather Updateकोहरा हादसाराजस्थान मौसम अपडेटराजस्थान मौसम तांडवसीकर बिजली गिरी
Next Article