Rajasthan: राजस्थान में आज बारिश की संभावना...! 14 जिलों में बादल छाए रहने, आंधी, ओले गिरने का भी अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले दो दिन से दिन में तेज धूप से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है, (Rajasthan Weather Update) मगर आज से मौसम फिर पलटने वाला है। कई शहरों में 16 मार्च तक बादल छाए रहने और कुछ जगह हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसका असर प्रदेश के 14 जिलों में देखने को मिल सकता है, जिससे तापमान में गिरावट के आसार हैं।
आज चार जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में फिर से मौसम पलट रहा है, बीते दो दिन से तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था। मगर होली पर आज मौसम में हल्की ठंडक बनी हुई है, मौसम विभाग की ओर से भी आज मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक आज बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और अलवर में बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी।
बीते 24 घंटों में गर्मी ने तपाया
राजस्थान में पिछले दो दिन से तेज धूप पड़ रही है, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। खासतौर से दिन में लोगों को तेज गर्मी का अहसास हो रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में बाड़मेर का तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, कोटा, टोंक, उदयपुर, सिरोही, बीकानेर, जैसलमेर में भी अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
16 मार्च तक बादल- बारिश
राजस्थान में आज गुरुवार से फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने की संभावना है। जिससे मौसम में ठंडक आएगी और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च तक प्रदेश के 14 जिलों में बादल छाए रहने, बारिश होने, आंधी चलने और ओले गिरने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को ठंडक का अहसास होगा। 14 मार्च को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, अलवर सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है, वहीं 15 मार्च को भी जयपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, धौलपुर सहित कई जिलों में बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: बजट पर गरजे CM भजनलाल! कांग्रेस की साजिश से खिलाड़ी भी नहीं बचे, RSS की ताकत पूरी दुनिया देख रही
यह भी पढ़ें: हत्याकांड में बड़ा एक्शन! विधानसभा में बहस के बाद पुलिस ने दबोचे 5 आरोपी, सड़कों पर निकला जुलूस
.