• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश से हाल-बेहाल, इन जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट किया जारी

Rajasthan Weather Update: जयपुर। प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। पिछले तीन दिन से हुई बारिश से प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। आज सुबह से ही बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में...
featured-img

Rajasthan Weather Update: जयपुर। प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। पिछले तीन दिन से हुई बारिश से प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। आज सुबह से ही बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। तो वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन भी प्रभावित हो गया है। राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। भारी बारिश के कारण कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है। निचली बस्तियां पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। नदी-नाले भी उफान पर आ गए है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से अब प्रदेश हल्की और मध्यम बारिश होगी।

इन जिलो में बारिश का अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाईमाधोपुर और सीकर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 9 अगस्त यानि शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चुरू, जालौर, नागौर और पाली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

9 से 13 अगस्त तक पश्चिमी राजस्थान में दोबारा मॉनसून एक्टिव होगा  

बता दें कि पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं तेज बारिश हो रही है। वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त तक दोबारा मानूसन एक्टिव हो सकता है। यहां पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। अगले चार पांच दिन प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। प्रदेश में अब तक हुई बारिश ने पूरे मानसून का करीब 81 फीसदी कोटा पूरा कर लिया है।

आज भी हो रही बारिश

प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से बारिश हो रही है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं दौसा जिले में भी सुबह से बारिश हो रही है। यहां पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।

यह भी पढ़े- Jhunjhunu News: युवक ने जीजा को गोलियों से भूना, बहन की लव मैरिज से था नाराज, तलवार से हाटे हाथ

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान-हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, CM ने लगाया पीपल का पेड़, 7 करोड़ लगाए जाएंगे पौधे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो