राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में ठिठुरन भरी ठंड...स्कूलों की छुट्टी ! कल शाम फिर बदलेगा मौसम, बारिश का भी अलर्ट 

राजस्थान में सर्दी और बढ़ने वाली है। कल शाम से मौसम बदलेगा। कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
10:02 AM Jan 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। सर्दी के चलते ज्यादातर जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई हैं। (Rajasthan Weather Update) इस बीच अगले दो दिन में सर्दी में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। क्योंकि 15 जनवरी को कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ बारिश के आसार हैं। कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं।

राजस्थान में कड़ाके की ठंड...स्कूल बंद

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, आज सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ हुई। कई जिलों में तो दो दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं, शीतलहर भी चल रही है। जिसकी वजह से लोग घरों में दुबके रहना पसंद कर रहे हैं। सर्दी को देखते हुए आज जयपुर, कोटा, सीकर, जैसलमेर, दौसा, बाड़मेर सहित कई जिलों में स्कूल भी बंद हैं। जोधपुर सहित कुछ जिलों में स्कूलों का समय बदला गया है।

15 जनवरी को बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

राजस्थान में दो दिन पहले मावठ और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिला। जिससे सर्दी बढ़ गई, मौसम विभाग का कहना है कि अब एक और पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जिसके प्रभाव से प्रदेश के जयपुर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ जिलों में 15 जनवरी को बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान में 14 जनवरी को दोपहर में मौसम साफ रहेगा, मगर शाम को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने लगेगा। वहीं 15 जनवरी को जयपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, अजमेर, दौसा, सीकर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं सहित 18 जिलों में बारिश की संभावना है। कुछ जगह ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है। 16 जनवरी से सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी, मगर घना कोहरा भी रहेगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भाजपा में क्यों नहीं हो रही जिलाध्यक्षों की नियुक्ति ? प्रदेशाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया भी अटकी

यह भी पढ़ें: Ajmer: सावधान ! सर्दियों में आप भी तो नहीं जलाते कमरे में अंगीठी ? किशनगढ़ में श्रमिक की मौत

Tags :
Jaipur WeatherJodhpur weatherKota weathermount abu weatherrajasthan mausamRajasthan Newsrajasthan Weather Updateकोटा मौसम अपडेटजयपुर मौसम अपडेटराजस्थान में सर्दी स्कूलों की छुट्टीराजस्थान मौसम अपडेट
Next Article