Rajasthan: राजस्थान में आज दिन में भी सताएगी ठंड... कल से कोहरे का अलर्ट, जानें आपके जिले का मौसम
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी अब और तेज हो गई है। अब रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आने लगी है, (Rajasthan Weather Update) पिछले 24 घंटों में कई शहरों के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आई। जिससे दिन में भी लोगों को तेज ठंड का अहसास हो रहा है। पिछले 24 घंटों में करौली प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं कल गुरुवार से प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोहरा भी दस्तक देने वाला है।
राजस्थान में सबसे ठंडा करौली शहर
राजस्थान में सर्दी अब रात के साथ दिन में भी ठिठुरन का अहसास करा रही है। कल मंगलवार को जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, सीकर, चूरू सहित कई शहरों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। माउंट आबू में अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक गिर गया। जिससे यहां लोगों को दिन में भी तेज ठंड का अहसास हुआ। कल मंगलवार को राजस्थान में करौली शहर सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा।
कल इन शहरों में घना कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अब अगले कुछ दिन तक सर्दी लगातार जोर पकड़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक कल गुरुवार से प्रदेश में कोहरा भी दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग ने कल कई शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा और सवाईमाधोपुर शहर शामिल हैं। इसके अलावा भी कुछ शहरों में कोहरा छाए रहने की संभावना है।
कल से फिर सताएगी शीतलहर
राजस्थान में कल सेे सर्दी और तेज हो जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19- 20 दिसंबर से पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर चलेगी। इसके साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेगा। इन जिलों में पाला पड़ने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 19-20 दिसम्बर से इन जिलों में कोहरे और शीतलहर की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है, ऐसे में अगले एक दो दिन कड़ाके की सर्दी का दौर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: "धरती मां की प्यास बुझा रहे सीआर पाटिल..." कौनसा बड़ा अभियान चला रहे हैं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री, PM ने बताया
यह भी पढ़ें: कौन हैं विनोद जाखड़? हिरासत में लेने के बाद सियासी हलचल तेज... सचिन पायलट ने कसा तंज