Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जारी है भीषण गर्मी का प्रकोप, 50 डिग्री के पार जा सकता है पारा
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी का (Rajasthan Weather Update) प्रकोप जारी है। कई जिलों में का तापमान 43 से 48 डिग्री के आसपास बना हुआ है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अभी राजस्थान में चिलचिलाती और तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा। साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी भी देखी जा सकती है। इसके अलावा आईएमडी के अनुसार अगले एक सप्ताह तक सीवियर हीटवेव और वार्म नाइट चलने के भी आसार है।
राजस्थान में अभी गर्मी से राहत नहीं - निदेशक राधेश्याम शर्मा
राजस्थान में लगातार तापमान में हो रही बढ़ोतरी को लेकर जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि पिछले 3-4 दिनों से तापमान तेजी से बढ़ रहा है। बाड़मेर में सबसे ज्यादा तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, 5 स्टेशन ऐसे भी हैं जहां तापमान 47 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है। इसके अलावा रात में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री ऊपर है यानी हीटवेव के साथ साथ वार्म नाइट की स्थिति बनी हुई है। राजस्थान में अगले 4-5 दिनों तक लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
#WATCH | Rajasthan: Jaipur Meteorological Centre Director Radheshyam Sharma says, "Temperature is increasing since the last 3-4 days... The highest temperature of 48 degree Celsius has been recorded in Barmer. There are also 5 stations where the temperature is more than 47 degree… pic.twitter.com/ig5SnQDbTa
— ANI (@ANI) May 23, 2024
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग, शेखावटी इलाके और जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में आने वाले कुछ दिनों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार जिन इलाकों में अभी अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री दर्ज हुआ है, उन इलाकों में 25 और 26 मई के दौरान तापमान 47 से 48 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया जा सकता है। आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान के अधिकांश इलाकों में सीवियर हीटवेव और वार्म नाइट की स्थिति बनी रहेगी। लेकिन 28 से 29 मई के दौरान दक्षिण पूर्वी राजस्थान में विंड पैटर्न में परिवर्तन होने से तापमान में हल्की गिरावट देखी जा जा सकती है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
आईएमडी ने की अगले 3 दिनों की भविष्यवाणी
राज हीटवेव/लू अलर्ट: अपडेट 23 मई
*🔷आगामी 72 घंटों में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री से. बढ़ोतरी व कोटा भरतपुर, जयपुर अजमेर संभाग में आगामी 48 घंटों में विशेष परिवर्तन नहीं, तत्पश्चात 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।*— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 23, 2024
आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी 72 घंटों में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री बढ़ोतरी व कोटा, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं है। वहीं मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन रेड अलर्ट में चुरू, पिलानी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, बारां, करौली, धौलपुर और कोटा में 47 डिग्री के आसपास तापमान बने रहने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 24 और 25 मई को जैसलमेर, चुरू, श्रीगंगानगर, फलौदी, हनुमानगढ़, पिलानी और डूंगरपुर में 49 डिग्री तक तापमान जाने का अनुमान है।
यह भी पढ़े: Parenting Tips: बच्चे के झूठ बोलने पर कभी ना करें ये काम वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
यह भी पढ़े: Driving Licence New Rule: अब लाइसेंस के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, 1 जून से जारी होंगे नए नियम