Heat Wave Alert In Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, अभी और सताएगी गर्मी
Heat Wave Alert In Rajasthan: जयपुर। देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। राजस्थान में भी चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 50 डिग्री पार पहुंच गया है। गर्मी का आलम यह है कि लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिन तक अभी और गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में दिन के साथ-साथ रात में भी लू चलने की चेतावनी जारी की है।
राजस्थान में हीट वेव अलर्ट
राजस्थान में गर्मी का आलम यह है कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक के लिए हीट वेव अलर्ट ( Rajasthan Weather Update) जारी कर दिया है। इसके साथ ही अगले 3-4 दिनों के लिए प्रदेश में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार, 22 मई को प्रदेश के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। प्रदेश में अधिकतम तापमान 50.0 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक दर्ज किया गया।
भीषण गर्मी को देखते हुए अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
वहीं, प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा PHED ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है ताकि पानी की दिक्कत होने पर फोन नंबर 0141-2222585 शिकायत कर दर्ज करवाई जा सकती है। तपती गर्मी में अगर किसी क्षेत्र में पानी को लेकर लोगों को परेशानी हो रही तो उन क्षेत्रों में टैंकर से पानी सप्लाई करने के आदेश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि गर्मी के मौसम में अगर किसी तरह की कोई शारीरिक परेशानी हो रही है तो बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। समय-समय पर पानी पीते रहें। अगर परेशानी अधिक हो रही है तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज कराएं।
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan Admitted To Hospital: KKR टीम को IPL में सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे शाहरुख खान अस्पताल में भर्ती...
ये भी पढ़ें: KOTA Highway Viral Couple: कोटा हाईवे पर दिखाई दिया 'कबीर सिंह' जैसा प्यार, प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल...