Rajasthan Weather Update: पूर्वी राजस्थान में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी
Rajasthan Weather Update:जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में तबाड़तोड़ बारिश हो रही है। दौसा (Dausa) में लगातार भारी बारिश होने के कारण जिले में कई जगह पानी भरा हुआ है। यहां कई गांव बारिश के पानी से घिर गए हैं। पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रह है। तो वहीं प्रदेश के बांसवाड़ा, कोटा, भरतपुर और बूंदी जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग (Weather Department) की माने तो आज फिर पूर्वी राजस्थान के टोंक, भीलवाड़ा और अजमेर जिले में अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी जयपुर (Jaipur) समेत 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा टोंक, भीलवाड़ा और अजमेर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखी गई है। तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी और उमस से छुटकारा मिला है। बारिश नहीं होने के कारण लोगों को गर्मी और उमस से परेशानी हो रही थी। दरअसल, शुक्रवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला बीकानेर रहा। बीकानेर में 40.1 डिग्री सेल्यियस तापमान दर्ज किया गया।
शुक्रवार को इन इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए है। बांसवाड़ा जिले के केसपुरा में 157 एमएम, कुंभलगढ़ में 150 एमएम, सल्लोपाट में 138 एमएम, कोटा के कनवास में 129 एमएम, बूंदी के नैनवा में 120 एमएम और भरतपुर के जानूथर में 125 व वैर में 119 एमएम बारिश दर्ज की गई है। शनिवार को जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश के आसार नजर आ रहे है। प्रदेश के 3 जिलों में अति भारी बारिश और 11 जिलों में भारी बारिश और बाकी बचे जिलों में सामान्य बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान में आई गिरावट
प्रदेश में बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी और उमस से परेशानी हो रही थी। लेकिन सावन माह में प्रदेश में एक बार फिर से मानसून (Mansoon) सक्रिय होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश के बाद उमस हो रही है। जिससे लोग परेशान नजर आ रहे है। तो वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में भारी बारिश होने के कारण पानी भरा हुआ है।
यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून मेहरबान, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट