राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में पलटा मौसम...गुलाबी सर्दी की दस्तक ! सिरोही में बारिश, इन जिलों में भी आज अलर्ट

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। इस बीच आज सिरोही में बारिश हुई, तो अन्य जिलों में भी बादल छाए रहे। जिससे लोगों को हल्की सर्दी...
11:10 AM Oct 13, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। इस बीच आज सिरोही में बारिश हुई, तो अन्य जिलों में भी बादल छाए रहे। जिससे लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान के 19 जिलों में बारिश की संभावना है। सोमवार को भी मौसम (Rajasthan Weather Update) ऐसा ही रहेगा। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

आज सिरोही में बारिश, इन जिलों में भी आसार

राजस्थान में रविवार को मौसम ने अचानक पलटा खाया। पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली हुई थी। मगर रविवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहे। वहीं सिरोही में बारिश का दौर भी देखने को मिला। सिरोही में आबूरोड, माउंट आबू, स्वरुपगंज, पिंडवाड़ा में बारिश हुई। जिससे मौसम ठंडा हो गया।

मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में बारिश की संभावना है।

राजस्थान में आज गुलाबी सर्दी की दस्तक

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। आज सुबह से ही लोगों को ठंडक का अहसास हुआ। वहीं मौसम भी खुशनुमा बना रहा। जबकि पिछले कई दिनों से दिन में तेज धूप की वजह से तापमान में गिरावट नहीं आ रही थी। दिन चढ़ते ही लोगों को गर्मी जैसा ही अहसास हो रहा था। हालांकि सुबह- शाम थोड़ी ठंडक महसूस हो रही थी। मगर रविवार को दिन में भी मौसम ठंडा रहा।

14 अक्टूबर तक बादल-बारिश, 15 को मौसम साफ!

राजस्थान में मौसम का मिजाज अरब सागर में बने नए सिस्टम की वजह से पलटा है। इसका असर सोमवार को भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार की तरह सोमवार को भी कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। पूर्वी हवाओं के असर से 14 अक्टूबर को भी कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। खासतौर से कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई गई है। 14 अक्टूबर के बाद तापमान में फिर थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:कर्मचारियों की लॉटरी... भजनलाल शर्मा ने दिया दीपावली का तौहफा, क्या है असली खेल?"

यह भी पढ़ें:Dussehra 2024: बुराई और असत्य की हुई हार, राजस्थान में दशहरा की धूम... जले सैकड़ों फीट के रावण

Tags :
Aaj ka MausamRajasthan Newsrajasthan Weather Updatesirohi newsराजस्थान न्यूज़राजस्थान मौसम अपडेटसिरोही में बारिश
Next Article