Rajasthan: आज मौसम खराब है...बीकानेर, श्रीगंगानगर सहित कई जिलों में बारिश, जयपुर में भी छाए बादल
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर सहित कई जिलों में बारिश हुई है। (Rajasthan Weather Update) जयपुर सहित कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में बारिश और 6 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं कल इन जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।
बीकानेर, चूरू सहित कई जिलों में बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच अब बादल-बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीकानेर, श्रीगंगानगर, सीकर और चूरू सहित कई जिलों में रविवार रात से ही बारिश का दौर चल रहा है, जो आज सोमवार सुबह तक जारी रहा। जयपुर, करौली सहित कुछ अन्य जिलों में भी बादल छाए हुए हैं। जिससे लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार को राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने या बादल छाए रहने की संभावना है। इनमें भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं और अलवर जिले शामिल हैं। इसके साथ ही बीकानेर सहित छह जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है। इनमें बीकानेर के साथ नागौर, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ शामिल हैं।
कल मौसम साफ, 26 को फिर बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर आज ही देखने को मिलेगा। कल ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 26 दिसंबर से फिर एक वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होगा। जिसकी वजह से 26 और 27 दिसम्बर को फिर राजस्थान के कुछ जिलों में बादल- बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इस बीच रविवार को 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ करौली सबसे ठंडा शहर रहा। बाकी शहरों में तापमान 5 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: Bundi: रामगढ़ टाइगर रिजर्व को न्यू ईयर गिफ्ट...राजस्थान में सुनाई देगी महाराष्ट्र की बाघिन की दहाड़, मंजूरी मिली
यह भी पढ़ें: Rajasthan:कांग्रेस का काला सच! भाजपा मंत्री ने किया बड़ा खुलासा, बाबासाहेब को हराने की साजिश