Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। प्रदेश के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर है। भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश में भारी बारिश के कारण जानमाल का भी नुकसान हो रहा है। सड़कें दरिया में तब्दील हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है। आज प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 9 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा और बारां में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर और भरतपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, नागौर, चुरू और बीकानेर में येलो अलर्ट जारी किया है।
स्कूलों में रहेगा अवकाश
मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने आज दौसा, जयपुर, करौली और धौलपुर के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। बता दें कि प्रदेश में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिससे हालात बिगड़ गए है। प्रदेश के 7 जिलों जयपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर, और धौलपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। मौसम विभाग के अनुसार एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर दो-तीन दिन से बना हुआ है और अगले दो दिन रहने की भी संभावना है।
12 दिन में हुई जोरदार बारिश
प्रदेश में 1 अगस्त से अब तक जोरदार बारिश का दौर जारी है। अगस्त माह में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हुआ था। प्रदेश में 1 अगस्त से 12 अगस्त तक जोरदार बारिश हुई है। पूरे प्रदेश में औसत बारिश 185 एमएम हुई है, जो कि केवल अगस्त माह की औसत बारिश 156 एमएम से करीब 18 फीसदी ज्यादा हुई है।
.