Rajasthan Weather Update: प्रदेश के इन संभागों में तबाही मचा सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Rajasthan Weather Update: जयपुर। प्रदेश में इन दिनों मानसून धीमा पड़ा हुआ है। इसलिए एक बार फिर गर्मी और उमस बढ़ गई है। गर्मी और उमस से लोग परेशान नजर आ रहे है। लोग एक बार फिर बारिश की आस लगाए बैठे है। वहीं अब प्रदेश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के करीब 8 जिलों में भारी बारिश होगी। राजधानी जयपुर में भी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बारिश की जारी की संभावना
मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में आगामी 4-5 दिनों तक ज्यादातर इलाकों में भीषण बारिश हो सकती है। अजमेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में मानसून एक्टिव रहने वाला है। तो वहीं आज यानि 31 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बारां, भरतपुर, दौसा, कोटा, करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर में यलो अलर्ट जारी किया है।
इन संभागों में जताई बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन में मानसून सक्रिय और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में आज और कल मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में एक बार फिर से मानसून की गतिविधियां बढ़ सकती है।
लोगों से की अपील
मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इसके लिए मौसम विभाग ने दिशा-निर्देश भी जारी किए है। मौसम विभाग ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मेघगर्जन के समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें। पेड़ों के नीचे ना जाए और घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग को निकाल कर रख दें, बिजली के पोल की तरफ ना जाए। बारिश के समय घर से बाहर ना निकले, यदि जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले और सावधानी बरते।
यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
.