Rajasthan: राजस्थान में आज जयपुर सहित 6 जिलों में बारिश का अलर्ट ! पूरा जनवरी ठिठुराएगी ठंड
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज दूसरे दिन भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है, जिससे सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं (Rajasthan Weather Update) और लोग सर्दी से बचने के लिए घरों में दुबकना ही मुनासिब समझ रहे हैं। कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। बारिश के बाद लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर अगले दिन थम जाएगा, मगर ठिठुरन भरी ठंड पूरे जनवरी रहेगी।
कल दिनभर मावठ से बढ़ी ठिठुरन
राजस्थान में कल बुधवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में दिनभर मावठ हुई। बारिश की वजह से जयपुर, अलवर, धौलपुर, अजमेर सहित कई शहरों में तापमान में 8-9 डिग्री तक गिरावट आ गई। जिससे लोगों को ठिठुरन वाली ठंड का अहसास हुआ। दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, इसकी वजह से लोग घरों से कम ही निकलें, बाजारों में सन्नाटा सा नजर आया। बारिश के साथ कुछ जिलों में घना कोहरा भी रहा, जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही।
आज भी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद
राजस्थान में आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तेज सर्दी और मावठ की संभावना को देखते हुए जयपुर, करौली सहित कई जिलों में कलेक्टर्स ने आज स्कूलों की छुट्टी कर दी है। मौसम विभाग ने आज जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर और बारां जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में कल भी बारिश का दौर देखने को मिला। वहीं सुबह घना कोहरा रहा।
पूरा जनवरी सताएगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी को फिर जयपुर, कोटा संभाग में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ जगह घना कोहरा भी छाया रहेगा। बारिश और कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी के बाद अगर कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया तो मौसम शुष्क रह सकता है, मगर पूरे जनवरी कड़ाके की ठंड रहेगी।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में राजस्थानी कलाकारों ने किया कुछ ऐसा... वायरल वीडियो में वह राज है, क्या आपने देखा?
.