Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मानसून सुस्त पड़ गया है। लेकिन वहीं प्रदेश के कई जिलों में अभी भी मानसून सक्रिय है। कई इलाकों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। कई इलाकों में बारिश होने से जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त तक ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का योल अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। एक बार फिर से गर्मी और उमस बढ़ गई है। जिससे लोगों को परेशान नजर आ रहे हैं।
आगामी 4-5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो सकता है। पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में आगामी 4-5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा भरतपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में आने वाले दिनों तक भारी बारिश की भी संभावना है। वहीं पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश हो सकती है।
यलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के टोंक, जैसलमेर, जालोर और श्रीगंगानगर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर बादल गरजने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अजमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
लोगों ने लिए जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों के लिए भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के दौरान कच्चे घरों, दीवारों, बिजली के पोल, हल्की ढीली बंधी वस्तुओं के पास खड़े नहीं हो। बारिश के समय घर से भी बाहर नहीं निकले। यदि जरूरी काम है तो ही घर से निकले और सावधानी बरतें।
यह भी पढ़े- Bhilwara News: नाबालिग बेटा-बेटी को लेकर कुएं में कूदी मां, डूबने से तीनों की मौत, जानिए क्या है मामला...
.