Rajasthan: राजस्थान में अगले दो दिन बारिश का अलर्ट, ओले भी गिरेंगे, घना कोहरा छाएगा...अब ठिठुरा देगी ठंड
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। इस बीच आज सुबह ज्यादातर शहरों में घना कोहरा छाया रहा। (Rajasthan Weather Update) तो अगले दो दिन मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है, इस दौरान ओले गिरने की आशंका भी जताई गई है। जिससे साफ जाहिर है कि अब राजस्थान में सर्दी में और इजाफा होने वाला है, सर्दी अब ठिठुराने वाली है।
धुंध-शीतलहर से तापमान में गिरावट
राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार को जयपुर, कोटा, बीकानेर, सवाईमाधोपुर सहित कई शहरों में कोहरा छाया रहा। शीतलहर भी चलती रही, जिससे इन जिलों में तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। सिरोही के माउंट आबू, चूरू और बीाकनेर में तो अधिकतम तापमान में सामान्य से 5 डिग्री तक की गिरावट आ गई।लिहाजा लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ। राजस्थान में 3.8 डिग्री तापमान के साथ माउंट आबू सबसे सर्द शहर रहा।
आज इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से आज भी कई शहरों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जैसलमेर बारां, झालावाड़, बूंदी, नागौर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं , चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शहर शामिल हैं। यहां घने कोहरे और शीतलहर की वजह से आज दिन में भी ठिठुरन का अहसास होगा।
अगले दो दिन बारिश का अलर्ट
राजस्थान में अगले दो दिन फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से प्रदेश के कई शहरों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्वेंस की वजह से 26 दिसंबर को राजस्थान के सभी शहरों में बारिश की संभावना है। हालांकि पाली, सिरोही और हनुमानगढ़ में मौसम साफ रह सकता है। इसी तरह 27 दिसंबर को भी राजस्थान के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: Kotputli Borewell Accident: 41 घंटे से बोरवेल में भूखी-प्यासी फंसी है मासूम...अब प्रार्थनाओं का दौर जारी
यह भी पढ़ें:गहलोत ने RSS-BJP को घेरा! ERCP को लेकर BJP में सवाल, बाबा साहब पर क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री?
.