• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: बारिश ने बढ़ाई ठंडक...आज भी चार जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट !

राजस्थान में बारिश के बाद मौसम फिर पलट गया है, आज फिर भरतपुर सहित चार जिलों में बारिश के आसार हैं।
featured-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है, पिछले चार- पांच दिनों से दिन में तेज धूप पड़ रही है,(Rajasthan Weather Update) जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। रात में भी सर्दी अब कमजोर हो गई है, जिससे रात को भी तापमान बढ़ रहा है। इस बीच बुधवार शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ और जयपुर सहित कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई...

जयपुर सहित कई जिलों में बारिश

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर मौसम पलट गया। बुधवार शाम जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के जिलों में तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई। झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में ओले भी गिरे, तो बीकानेर में आंधी से कई पेड़, बिजली के पोल और कच्चे मकानों पर लगे टीन शेड गिर गए। सीकर और चूरू में भी तेज हवा चली। जिससे इन इलाकों में तापमान गिर गया और लोगों को रात को हल्की सर्दी का अहसास हुआ। जबकि बुधवार दोपहर तक सभी जिलों में मौसम पूरी तरह साफ रहा, दिनभर धूप खिली। मगर शाम को मौसम अचानक पलट गया।

जालोर राजस्थान में रहा सबसे गर्म

राजस्थान के कुछ जिलों में भले ही मौसम ने मिजाज बदल लिया हो, मगर अधिकांश जिलों में दिनभर तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा। बुधवार को राजस्थान में जालोर सबसे गर्म शहर रहा। जालोर जिले में अधिक तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह बाड़मेर में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 32.8, चित्तौड़गढ़ में 32.7, दौसा में 31.4, जोधपुर में 32.3, धौलपुर में 31.2, फलौदी में 31, नागौर में 30.5, जैसलमेर में 30.1, उदयपुर में 30.2, बीकानेर में 29.2  और अजमेर में 29 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

आज भी कई जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग का कहना है कि आज भी भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ सकता है। इन जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक श्रीगंगानर, हनुमानगढ़ क्षेत्र में भी कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आज बादल-बारिश छाने की संभावना है। इसके बाद 21 फरवरी से अगले दो तीन दिन मौसम साफ रहेगा।

यह भी पढ़ें: फिटनेस के जुनून ने ले ली सांसें? 270 किलो की रॉड उठाते ही नेशनल चैंपियन की टूटी गर्दन, जिम में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें:राजस्थान में घर खरीदने वालों को डबल फायदा! अब पत्नी ही नहीं, बहू-नाती तक को मिलेगा बंपर लाभ!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो