Rajasthan: मौसम फिर बदला...आज बीकानेर में बारिश के आसार, 28 फरवरी को ओले गिरने का अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदल रहा है। जिसकी वजह से मंगलवार को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा सहित कई जिलों में बादल छाए रहे, (Rajasthan Weather Update) जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज भी कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, तो 28 फरवरी को बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
राजस्थान में फिर हल्की सर्दी का अहसास
राजस्थान में मंगलवार से मौसम में फिर बदलाव दिखाई दे रहा है। मंगलवार को दोपहर बाद जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, नागौर, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में बादल छाए रहे, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ गई। लिहाजा लोगों को फिर हल्की सर्दी का अहसास हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा।
आज बीकानेर संभाग में बूंदाबांदी के आसार
राजस्थान में पिछले दो तीन दिन से सुबह और शाम की भी सर्दी नहीं रह गई थी, लोगों को दिन के साथ रात को भी गर्मी का अहसास होने लगा था। मगर पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज बुधवार को बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को सर्दी का अहसास होगा।
28 फरवरी को ओले- बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में तीन दिन रहेगा। 28 फरवरी को इसका सबसे ज्यादा प्रभाव रहेगा। इस दौरान 27 फरवरी को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर क्षेत्र में बादल छा सकते हैं। 28 फरवरी को कई शहरों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी क्षेत्र में इस पश्चिमी विक्षोभ का असर एक मार्च तक रह सकता है।
यह भी पढ़ें: दुनिया का अनोखा मंदिर! जहां शिवलिंग तीन बार रंग बदलता है और भगवान शिव के अंगूठे की पूजा होती है
यह भी पढ़ें: श्मशान में साधुओं का जमावड़ा! आधी रात को होगी महादेव की गुप्त साधना, रहस्य जानकर दंग रह जाएंगे
.