राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में आज घना कोहरा...जयपुर, कोटा सहित 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले भी गिर सकते 

राजस्थान में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, वहीं मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश की संभावना भी जताई है।
11:12 AM Dec 26, 2024 IST | Rajasthan First
featuredImage featuredImage

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज से ठिठुराने वाली सर्दी का आगाज हो गया है। आज सभी शहरों में घना कोहरा छाया रहा, (Rajasthan Weather Update) इस बीच मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ जगह ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन राजस्थान के कई जिलों में बारिश और शीतलहर का दौर रहेगा।

आज छाया घना कोहरा...बारिश का भी अलर्ट

राजस्थान के अधिकांश शहरों में आज घना कोहरा छाया रहा। सीकर, सवाईमाधोपुर जैसे शहरों में घने कोहरे की वजह से विजिवलिटी महज 30 मीटर रह गई। अन्य शहरों में भी घना कोहरा देखने को मिला। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

तापमान में गिरावट का दौर जारी

राजस्थान में पिछले दो दिन से घना कोहरा छाया हुआ है, रुक-रुक कर शीतलहर भी चल रही है। जिसकी वजह से अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट का दौर जारी है। ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान भी 24 डिग्री से नीचे आ गया है। जिससे लोगों को अब कड़ाके की सर्दी का अहसास हो रहा है। वहीं अब बारिश का दौर राजस्थान में सर्दी में और इजाफा करने वाला है। जिससे लोगों को ठिठुरन का अहसास होगा।

कल अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज से कई जिलों में बारिश की संभावना है, बारिश का यह दौर 28 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिर सकते हैं, शीतलहर भी चलेगी। घना कोहरा भी छाया रहेगा। जिससे तापमान में और गिरावट होगी, नतीजतन लोगों को ठिठुरन का अहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में बदलाव का सबसे ज्यादा असर कल देखने को मिलेगा। कल 29 जिलों में बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें:Bikaner: 'आज हमारे मकान टूटे...कल तुम्हारा गुरुर टूटेगा' ...बीकानेर में बुलडोजर कार्रवाई पर सियासी घमासान

यह भी पढ़ें: Kotputli Borewell Accident: 65 घंटे से 'चेतना' की जिंदगी से जारी जंग, करीब 160 फीट हो चुकी है खुदाई

Tags :
jaipur Weather UpdateKota weather updatemount abu weatherrajasthan mausamRajasthan Newsrajasthan Weather Updateजयपुर का तापमानराजस्थान न्यूज़राजस्थान मौसम अपडेट