Rajasthan: राजस्थान को कड़ाके की सर्दी से राहत ! दिन में खिली धूप, सुबह-शाम ही ठंड, फिर बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी के तेवर अब कुछ नरम पड़े हैं, हालांकि सुबह और शाम को अभी भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। (Rajasthan Weather Update) मगर दिन में धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से फरवरी के पहले सप्ताह में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे सर्दी फिर बढ़ने के आसार हैं।
राजस्थान में दिन में धूप, सुबह-शाम सर्दी
राजस्थान में पिछले दो दिन से दिन में तेज धूप खिल रही है, जिससे लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। हालांकि सुबह और शाम तेज ठंड बनी हुई है। पिछले 24 घंटे की तापमान की बात करें तो राजस्थान के 10 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया। फतेहपुर में 0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, वहीं करौली सहित कुछ अन्य जिलों में भी तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।
कब तक रहेगी सुबह-शाम की सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल अगले कुछ दिन मौसम साफ रहने वाला है। दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत रहेगी, जबकि सुबह-शाम की सर्दी 29 जनवरी तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी के बाद हवाओं में बदलाव होगा। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और लोगों को सुबह और शाम को पड़ रही कड़ाके की सर्दी से भी राहत मिलने लगेगी।
फरवरी में फिर बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अब राजस्थान में सर्दी धीरे- धीरे कम होने लगी है। मगर मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की ओर से फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद फिर से सर्दी के तेवर तल्ख हो सकते हैं और दो तीन दिन लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'अशोक गहलोत ने गुमराह करने की कोशिश की' क्या बोले गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 19 साल का लड़का क्यों बनना चाहता था किन्नर? जेंडर चेंज के लिए ऑपरेशन करवाया, फिर...!
.